पिछले दिनों आलिया और रणबीर को लेकर खबर रही है कि दोनों जल्द इस साल में शादी करने वाले है। लेकिन इन दोनों ने अब तक अपने रिश्ते पर मुहर नहीं लगायी है। जब आलिया से इस बारे में  पूछा गया था तो उन्होंने कहा था की वह इस बारें में कुछ नहीं कहना चाहती क्योंकि इनको शर्म आ रही है। वैसे अपको बता दें कि रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के बीच की नदजीकियां इन दोनों की आने वाली फिल्म ब्रह्मास्त्र के सेट से शुरु हुई थी। अब इन दोनों प्यार नए मोड़ पर कब तक जाएंगे ये देखाना अभी बाकी है।