बॉर्डर पार कर पाकिस्तानी घुसपैठिए को जवानों ने पकड़ा

राजस्थान से सटीक भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर देश में घुसने का प्रयास कर रहे घुसपैठिए को बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ) ने पकड़ लिया है। बीएसएफ द्वारा राजस्थान के रेगिस्तानी जिले जैसलमेर पर स्थित बॉर्डर पर की गई इस बड़ी कार्रवाई के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने घुसपैठिए से पूछताछ शुरू कर दी है।

Image result for बॉर्डर पार कर पाकिस्तानी घुसपैठिए को जवानों ने पकड़ा

सूत्रों के अनुसार पूछताछ में घुसपैठिए ने अपना नाम मोहम्मद इकबाल बताया है। उसने यह भी बताया कि वह पाकिस्तान के सियालकोट का रहने वाला है। सूत्रों के अनुसार मोहम्मद इकबाल जैसलमेर स्थित भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर पिलर नंबर 616 और 617 के बीच से भारत में घुसने का प्रयास कर रहा था। इस दौरान सीमा पर सुरक्षा के लिए मुस्तैद बीएसएफ की 139वीं वाहिनी के जवानों ने उसे पकड़ लिया। बीएसएफ के जवानों ने इस घटना की सूचना आला अधिकारियों को दी।

मोहम्मद इकबाल को बीएसएफ चौकी पर लाया गया, जहां शुरुआती पूछताछ के बाद उसे रामगढ़ पुलिस को सौंप दिया गया। यहां थाना पुलिस ने घुसपैठिए के पकड़े जाने की सूचने अन्य सुरक्षा एजेंसियों को दे दी है। सुरक्षा एजेंसियोों ने संयुक्त रूप से मोहम्मद इकबाल से पूछताछ शुरू कर दी है।