बॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड से नकली पुलिस ने ऐठी ये बड़ी रकम

दिल्ली के तुगलक रोड थाना इलाके में आने वाले गोल्फ लिंक के पास शुक्रवार को एक एमबीए स्टूडेंट  उसकी गर्लफ्रेंड से नकली पुलिस बनकर दो लोगों ने करीब एक लाख 60 हजार रुपए ऐंठ लिए

टाइम्स ऑफ इंडिया की समाचार के मुताबिक, एक 21 वर्ष का एमबीए स्टूडेंट मयंक (परिवर्तित नाम) अपनी गर्लफ्रेंड प्रियंका (परिवर्तित नाम) के साथ शुक्रवार को खान बाजार के बिग चिल रेस्टोरेंट में लंच करने गया था इसके बाद वे अपनी इनोवा कार में लुटियन्स इलाके में घूमने लगे करीब 3 बजे के आसपास आर्कबिशप मैकेरियो मार्ग पर इस कपल ने कार खड़ी की  वे उसी में बैठकर वार्ता करने लगे

इसी दौरान वहां पुलिस की वर्दी आए दो बाइकसवारों ने कार की विंडो के शीशे को खटखटाते हुए गेट खोलने को कहा फिर इस प्रेमी जोड़े को ‘अश्लीलता’ फैलाने का आरोप लगाते हुए अपने चंगुल में फंसा लिया  अरैस्ट करने की धमकी दी फिर बाइक की पिछली सीट पर बैठा शख्स उतरकर कार में सवार हो गया  थाने चलने के लिए कहने लगा

आईफोन के लिए रखे थे 87 हजार रुपए
इन पुलिसवालों ने साउथ दिल्ली में साईं बाबा मंदिर के पास कार रोक दी  थाने न ले जाने के एवज में कपल का मोबाइल फोन  पर्स छीना लिया पर्स में 87000 रुपए थे, जो पीड़ित ने आईफोन खरीदने के लिए रखे थे इसके अतिरिक्त कार में रखे 13000 रुपए भी उन्होंने छिना लिए इसके अतिरिक्त  भी रुपयों की डिमांड की जाने लगी

किडनैप भी किया
इसके बाद कपल को दबाव बनाते हुए किडनैप कर लिया गया  लोधी कॉलोनी के मेहरचंद बाजार ले जाया गया, जहां आंध्र बैंक के एटीएम से लड़का  लड़की से रुपए निकलवाएकुल मिलाकर 1 लाख 60 हजार रुपए लूटने के बाद ठगों ने प्रेमी जोड़े के मोबाइल फोन वापस कर दिए  उन्हें शोर न मचाने की चेतावनी देते हुए छोड़ दिया इसके बाद लूट का शिकार बने मयंक ने अपने भाई को कॉल करके बुलाया  पूरी घटना की जानकारी दी फिर नजदीकी थाने की पुलिस को सूचित किया गया

सीसीटीवी फुटेज में नजर आए
शिकायत मिलते ही पुलिस ने लुटेरों की तलाश के लिए गोल्फ लिंक, मेहर चंद बाजार  आस-पास के इलाकों में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला प्रारम्भ कर दिया है सीसीटीवी फुटेज में एक शख्स एटीएम के बाहर खड़ा हुआ दिख रहा है वहीं, पीड़ित लोधी कॉलोनी के आंध्रा बैंक के एटीएम से पैसा निकलाता हुआ नजर आ रहा है पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक ने अपराध ब्रांच को इस मामले की जांच के आदेश दिए हैं