बेहतरीन अदाकार और जबर्दस्त डायलॉग राइटर कादर खान 300 से ज्यादा फिल्मों में किया काम

बेहतरीन अदाकार और जबर्दस्त डायलॉग राइटर कादर खान का गंभीर बीमारी के चलते सोमवार को निधन हो गया। कादर खान ने 300 से ज्यादा फिल्मों में काम किया और दर्शकों को अपनी एक्‍टिंग से हंसने पर मजबूर किया। कादर खान भले ही अब हमारे बीच नहीं हैं लेकिन उनकी एक फिल्‍म अभी भी लोगों को हंसाने के लिए तैयार है। कादर खान ‘हेराफेरी’ सीरीज की तीसरी फिल्‍म में नजर आएंगे।नीरज वोरा, अहमद खान के निर्देशन में बन रही फिल्‍म ‘हेराफेरी-3’ को लेकर दर्शकों में अभी से काफी उत्‍सुकता है। इस फिल्‍म में एक ओर जहां परेश रावल की कॉमिक टाइमिंग दिखाई देगी तो वहीं कादर खान के अभिनय का तड़का लगेगा।  इस फिल्‍म को देखने के बाद हंसी रोकपाना मुश्‍किल नहीं होगा. हेराफेरी-3 जुलाई 2019 में दर्शकों के सामने होगी।90 के दशक में गोविंदा और कादर खान की जोड़ी को हिट फॉर्मूला माना जाता था और इन दोनों ने ‘दूल्हे राजा’, ‘कुली न 1’, ‘राजा बाबू’ और ‘आँखे’ जैसी फिल्मों में काम किया। इसके अलावा वो ‘कुली’ में अमिताभ के साथ, ‘हिम्मतवाला’ में जीतेंद्र के साथ महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभा चुके हैं।

बता दें की, कादर खान का जन्म 22 अक्टूबर, 1937 को काबुल में हुआ। उन्होंने 1973 में ‘दाग’ फिल्म से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की। इसमें राजेश खन्ना मुख्य भूमिका में थे। इससे पहले वह रणधीर कपूर और जया बच्चन की फिल्म ‘जवानी-दिवानी’ के लिए संवाद लिख चुके थे। एक पटकथा लेखक के तौर पर खान ने मनमोहन देसाई और प्रकाश मेहरा के साथ कई फिल्में लिखी। ऐक्टर कादर खान ने मनमोहन देसाई के साथ मिलकर ‘धर्म वीर’, ‘गंगा जमुना सरस्वती, ‘कुली’ ‘देश प्रेमी’, ‘सुहाग’ ‘अमर अकबर एंथनी’ और मेहरा के साथ ‘ज्वालामुखी’, ‘ शराबी’, ‘लावारिस’ और ‘मुकद्दर का सिकंदर’ जैसी फिल्में लिखी। खान ने ‘कुली नंबर 1’, ‘ मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी’, ‘कर्मा’, ‘सल्तनत’ जैसी फिल्मों के संवाद लिखे। उन्होंने करीब 300 फिल्मों में काम किया और 250 से ज्यादा फिल्मों के संवाद लिखे थे।