बुमराह ने अपने टेस्ट करियर की ली पहली हैट्रिक

भारत  वेस्टइंडीज (India vs West Indies) के विरूद्ध दूसरे टेस्ट मैच का दूसरा दिन जसप्रीत बुमराह  (Jasprit Bumrah) के नाम रहा बुमराह ने अपने टेस्ट करियर की पहली हैट्रिक ली इसी के साथ वह क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में हैट्रिक लेने वाले तीसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं दूसरे दिन यॉर्करमैन ने 9.1 ओवर में तीन मेडन ओवर फेंके  16 रन देकर छह विकेट लिए बुमराह (Jasprit Bumrah) ने जमैका में इतिहास रच दिया, लेकिन इससे पहले उन्होंने एक शर्मनाक कारनामा भी अपने दर्ज करवा लिया हैबुमराह (Jasprit Bumrah) के अतिरिक्त मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने  तो इस मुद्दे में रिकॉर्ड ही अपने नाम कर लिया है

बुमराह ने गेंदबाजी में कमाल तो किया ही, लेकिन बल्ले में वह अपना खाता तक भी नहीं खोल सके ना ही शमी खाता खोल सके

बुमराह पांचवीं बार खाता तक नहीं खोल पाए

बुमराह (Jasprit Bumrah) ने चार गेंदों का सामना किया  वह शून्य पर नाबाद रहे इसी के साथ टेस्ट क्रिकेट में हिंदुस्तान के लिए सबसे ज्यादा बार शून्य की पारी खेलने वालों की सूची में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah)  का भी नाम शामिल हो गया है

वे पांच बार हिंदुस्तान के लिए अपना खाता नहीं खोल पाए इसमें से वह चार बार नाबाद रहे वहीं  इस लिस्ट में मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) संयुक्त रूप से शीर्ष पर पहुंच गए हैं जमैका टेस्ट में शमी ने दो गेंदों का सामना किया  खाता तक नहीं खोल पाए   शमी छह बार टेस्ट क्रिकेट में हिंदुस्तान की ओर से अपना खाता नहीं खोल पाएछह में से दो बार शमी नाबाद रहे शमी के अतिरिक्त शीर्ष पर बी चंद्रशेखर हैं वहीं रंगाचारी, रमाकांत देसाई, अजीत अगरकर   मुनाफ पटेल  पांच पांच बार हिंदुस्तान के लिए टेस्ट क्रिकेट में खाता तक नहीं खोल पाए