बीजेपी में शामिल होने वाले गुर्जरों के इस फायर बिग्रेड नेता की वजह से छिन सकता है बीएसपी का गढ़

शुक्रवार को सपा के राष्ट्रीय महासचिव रहे पूर्व सांसद सुरेंद्र नागर बीजेपी में शामिल हो गए राज्यसभा से त्याग पत्र दिए जाने के बाद से ही उनकी बीजेपी में जाने की अटकलें लगाई जाने लगी थी सुरेंद्र नागर को गुर्जरों का फायर बिग्रेड नेता माना जाता है सपा  बीएसपी में उनके कई करीबियों के भी बीजेपी में शामिल होने की चर्चा है अगले कुछ दिनों में दोनों दलों के कई  प्रमुख नेता बीजेपी में शामिल हो सकते हैं इससे पश्चिमी यूपी में बीजेपी की ताकत  बढ़ेगी आइए जानते है पूरी जानकारी विस्तार से

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि गौतमबुद्ध नगर में सपा की साइकिल कभी गुल नहीं खिला सकी हर बार लोकसभा  विधान सभा चुनाव में पार्टी प्रत्याशियों को पराजय का मुंह देखना पड़ा, लेकिन बीएसपी सुप्रीमो मायावती का गृह जनपद होने की वजह से गौतमबुद्ध नगर उसका गढ़ (किला) माना जाता रहा है 2009 के लोकसभा चुनाव में सुरेंद्र नागर गौतमबुद्धनगर से बीएसपी के टिकट पर सांसद बने थे

भाजपा में सुरेंद्र नागर के शामिल होने से गौतमबुद्धनगर में बीएसपी का किला अब बीजेपी का गढ़ बन गया है गौतमबुद्धनगर की जेवर विधान सभा से बीएसपी के टिकट पर तीन बार विधायक बने पूर्व मंत्री वेदराम भाटी, नोएडा से बीएसपी के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़े रविकांत मिश्रा, सतेंद्र नागर, बलराज भाटी, बिजेंद्र प्रमुख, पंडित लोकमन प्रधान, मनोज डाढ़ा, अमित भाटी, वीरेंद्र खारी, महेश भाटी समेत कई नेता पहले ही विभिन्न दलों को छोड़कर बीजेपी में शामिल हो चुके हैं अब सुरेंद्र नागर के भी बीजेपी में आ जाने से यह जिला पूरी तरह से भगवा हो गया है