बीजेपी की इस नेता का हुआ निधन, नेताओ में शोक की लहर

पीएम मोदी ने दुख जताया है और ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘किरण माहेश्वरी जी के असामयिक निधन से गहरा दुख हुआ। एक सांसद, विधायक और राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री के रूप में उन्होंने राज्य के विकास तथा वंचित तबकों के सशक्तिकरण के लिए अथक प्रयास किए।

बता दें कि हाल में ही वो कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी, जिसकी वजह से उन्हें हरियाणा के गुरुग्राम में स्थित मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था। किरण माहेश्वरी (59) राजसमंद से तीसरी बार विधायक थीं।

राजस्थान के राजसमंद से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की विधायक किरण माहेश्वरी ने इस दुनिया को हमेशा हमेशा के लिए अलविदा कह दिया। उनके निधन के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं में शोक की लहर है।