बासी सब्जी खाने से एक ही परिवार के 16 लोगों को हुआ ये…

बाराबंकी में कटहल की बासी सब्जी खाने से बृहस्पतिवार प्रातः काल एक ही परिवार के करीब 16 लोगों की तबीयत बिगड़ गई.

सभी को सीएचसी कोठी में भर्ती कराया गया. हालत में सुधार नहीं होने पर 11 लोगों को  जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. उनमें कई बच्चे हैं. सूचना पर चिकित्सकों की टीम ने गांव पहुंचकर जाँच की.

कोठी थाना क्षेत्र के उस्मानपुर गांव निवासी बकरीदी के यहां बुधवार को कटहल की सब्जी बनी थी. वह सब्जी बृहस्पतिवार प्रातः काल परिवार के सभी सदस्यों ने खाई. कुछ देर बाद ही सभी की हालत बिगड़ने लगी. उन्हें उल्टी-दस्त होने गली. सभी को सीएचसी कोठी में भर्ती कराया. हालत गंभीर होने पर शायरीन (6), नाजरीन (5), आफरीन (11), आसिफ (12), रूबी (9), आसमीन (8), फैजान (7), मोहम्मद जाहिद (40), ताहिर (20)  जीशान (12) और साबिया (16)  आदि को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है.

सूचना मिलते ही एसीएमओ डॉ डीके श्रीवास्तव, डॉ राजाराम, सीएचसी प्रभारी डॉ हरप्रीत सिंह और फार्मासिस्ट राजदेव के गांव पहुंचे  परिवार के चार अन्य लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवा दी. प्रभारी सीएमओ डॉ आईपी वर्मा के मुताबिक उस्मानपुर गांव में फूड पाइजनिंग से 16 लोग बीमार हुए हैं. उन्हें सीएचसी कोठी से जिला अस्पताल पहुंचाया गया.