बालों को साफ करने के लिए इस तरह करे शैम्पू का प्रयोग

बालों को साफ करने के लिए शैम्पू का प्रयोग करना स्वाभाविक है शैम्पू से हमारे बाल साफ होने के साथ ही साथ मुलायम  चमकदार भी होते हैं लेकिन कई बार हमें इसे लगाने का ठीक उपाय नहीं मालूम होता नतीजा यह कि बाल मुलायम होने की स्थान रूखे  बेजान हो जाते हैं ऐसे में आइए जानते हैं शैम्पू लगाने का सबसे ठीक तरीका-

– शैम्पू करने स पहले जरूर ऑयल से बालों की चंपी करें इससे बालों का मॉइस्चर नहीं उड़ेगा

– बालों को पूरी तरह गिला कर लें

– डायरेक्ट शैम्पू न लगाएं, उसमें पानी एड कर लें

– शैम्पू को अच्छी तरह मसाज कर के लगाएं

– बालों से शैम्पू को अच्छी तरह धोएं

– अगर बाल से शैम्पू अच्छे ढंग से नहीं निकले तो आपके बाल डैमेज होने का खतरा बढ़ सकता है

– बालों में शैम्पू करने के बाद कंडीशन ज़रूर करें

– कंडीशनर के प्रयोग में बालों को पोषण मिलती है

– शैम्पू करने के तुरंत बाद तेज लाइट में न जाएं ऐसे करने से बालों के बेकार होने की आसंका बढ़ जाती है

– रोज शैम्पू न करें सप्ताह में 2 से 3 बार शैम्पू करना अच्छा है

हमेशा नेचुरल  हर्बल शैम्पू का ही इस्तेमाल करें प्रतिदिन कैमिकल्स वाले शैंपू से बाल धोने पर धीरे-धीरे बालों की शाइन समाप्त हो जाती है  वो ड्राई होने के साथ ही टूटने लगते हैं