बालों के झड़ने की समस्या से परेशान रहती हैं तो आपके लिए किसी वरदान से कम नहीं है ये घरेलु उपाय

बालों पर सफेदी की पर्त दिखने लगी है तो ये न सोचिए कि इस समय कहीं नहीं जाना तो कलर लगाकर क्या करेंगे। बालों में नेचुरल कलर करें। इसके लिए मेंहदी और अंडे को मिलाकर बालों में लगाइए।

बालों के झड़ने की समस्या से परेशान रहती हैं तो बालों में लौकी का रस लगाएं। लौकी को कद्दूकस करके इसका रस निकालकर बालों में लगा लें। इसके बाद बालों को आधे घंटे बाद पानी से धो लें। इससे बालों के झड़ने की परेशानी दूर हो जाएगी।

इससे बालों में मजबूती आ्रएगी और रंग भी काला हो जाएगा। वहीं अगर बालों में लाल रंग चाहिए तो चाय की पत्ती को मिलाकर उबाल लें और छान कर लगाएं। ऐसा करने से सफेद बालों को बहुत अच्छा कलर मिल जाएगा।

घर पर कंडीशनर खत्म हो गया है तो कोई बात नहीं। शैंपू करने के बाद एक से दो चम्मच सिरके को एक मग पानी में मिलाएं और इससे सिर को धो लें। ऐसा करने से कुछ ही दिनों में बाल नर्म और मुलायम हो जाएंगे।