बादाम के साथ साथ उसका पानी हमारे शरीर को प्रदान करता है कुछ अनोखे फायदा 

सेहत के लिए बादाम बहुत ज्यादा लाभकारी होती है बादाम खाने से शरीर को ढेरों तरह के फायदा मिलते हैं  यही वजह है कि लोग बादाम का सेवन भरपूर किया करते हैं लेकिन आपको बता दें, जितनी बादाम लाभकारी है उतना ही उसका पानी भी लाभकारी होता है बादाम का पानी भी शरीर के लिए बहुत ज्यादा उत्तम माना जाता है  इसे पीने से शरीर अंदर से ठंडा रहता है  शरीर को अनेखों फायदा मिलते हैं यहां जानिए बादाम का पानी किन लाभों को देता है

कैसे तैयार करें बादाम का पानी
बादाम का पानी तैयार करना बेहद ही सरल है आप बस कुछ बादाम लेकर उन्हें रात के समय पीने के पानी में भिगो दें फिर प्रातः काल इन बादामों को पानी से निकालकर इस पानी को गिलास में डालकर पी लें

उच्च रक्तचाप हो कम
उच्च रक्तचाप होने से दिल की स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ता है इसलिए ये महत्वपूर्ण होता है कि आपका उच्च रक्तचाप का स्तर हमेशा कंट्रोल में रहे वहीं उच्च रक्तचाप के मरीजों के लिए बादाम का पानी गुणकारी साबित होता है  रोज एक सप्ताह तक इस पानी को प्रातः काल खाली पेट पीने से रक्तचाप कंट्रोल में आ जाता है इसलिए जो लोग भी इस खतरनाकबीमारी से ग्रस्त हैं वो लोग बादाम का पानी पीया करें

शरीर की कमजोरी हो दूर
शरीर में कमजोरी आने पर आप बादाम का पानी पीना प्रारम्भ कर दें बादाम का पानी पीने से शरीर को ऊर्जा मिल जाएगी  कमजोरी दूर हो जाएगी कमजोरी के अतिरिक्त जिन लोगों का शरीर सरलता से थक जाता है उन लोगों को भी बादाम का पानी पीना चाहिए

बच्चों के लिए फायदेमंद
बादाम का पानी बच्चों के लिए लाभकारी होता है  इस पीने से बच्चों के दिमाग पर अच्छा प्रभाव पड़ता है  उनको चीजें अच्छे से याद रहती हैं इसलिए जिन बच्चों की यादादश निर्बलहै उन बच्चों को बादाम का पानी पीने को जरूर दें

शुगर का स्तर रहे सही
शुगर के मरीजों को भी बादाम का पानी जरूर पीना चाहिए बादाम का पानी पीने से शुगर का स्तर ठीक बना रहता है  जिन लोगों की शुगर अधिक होती है वो नियंत्रण में आ जाती है