बांग्लादेश से मैच जीतने के लिए पाक खिलाडियो ने की ये शर्मनाक हरकत, जानकर लोग हो रहे हैरान…

वर्ल्ड कप के 43वें मैच में लंदन के लॉर्ड्स मैदान पर पाक का मुकाबला बांग्लादेश से होगा. दोनों टीमें दूसरी बार वर्ल्ड कप इतिहास में आमने-सामने होंगी.

Image result for पाक खिलाडियो

पिछली बार 20 वर्ष पहले 1999 में इंग्लैंड के नॉर्थेम्पटन में हुआ था. तब पाक को 62 रन से पराजय का सामना करना पड़ा था. पाकिस्तान टीम इस मुकाबले में उस पराजय का बदला लेना चाहेगी.पाक की टीम बांग्लादेश के विरूद्ध पिछले चार मुकाबलों में पराजय चुकी है. वह इस मैच में पराजय के इस क्रम को भी तोड़ना चाहेगा.

अंक तालिका में पाक की टीम पांचवें जगह पर है. 8 मैच में वह 4 जीतने में पास रहा है. तीन में पाकिस्तान को पराजय का सामना करना पड़ा. एक मैच में नतीजा नहीं निकला. दूसरी ओर बांग्लादेश 8 मैच में 3 जीता. 4 मुकाबलों में उसे पराजय का सामना करना पड़ा. एक मैच में नतीजा नहीं निकला.

पाक की सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावनाएं

  • यदि पाक 350 का टारगेट देती है, तो उसे 311 रन से मैच जीतना होगा
  • यदि पाकिस्तान 400 का टारगेट देता है, तो 316 रन अंतर से जीत जरूरी
  • यदि पाकिस्तान 450 रन का टारगेट देता है, तो 321 रन की जीत चाहिए

बांग्लादेश पहले बल्लेबाजी करता है, तो पाकिस्तान बाहर
यदि पाकिस्तान के विरूद्ध आखिरी मैच में बांग्लादेश टॉस जीतकर बल्लेबाजी का निर्णय करता है, तो पाक पहली गेंद फेंकने से पहले ही बाहर हो जाएगा. क्योंकि, आप लक्ष्य का पीछा करते समय सिर्फ अपना रन रेट बढ़ा सकते हो, जो कि न्यूजीलैंड को सेमीफाइनल से बाहर करने के लिए पर्याप्त नहीं होगा.

पाकिस्तान vs बांग्लादेश हेड टू हेड
दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 36 मैच खेले गए. इनमें पाक 31 मैच में जीता. बांग्लादेश को 5 मैच में सफलता मिली. इंग्लैंड के ग्राउंड पर दोनों टीमें दूसरी बार आमने-सामने होंगी.2015 वर्ल्ड कप के बाद दोनों टीमों के बीच यह पांचवां मुकाबला होगा. पाक की नजर पहली जीत पर होगी.

दोनों टीमें
पाकिस्तान :सरफराज अहमद (पाकिस्तान), आसिफ अली, बाबर आजम, फख्र जमां, हारिस सोहेल, हसन अली, इमाद वसीम, इमाम उल हक, मोहम्मद आमिर, मोहम्मद हफीज, मोहम्मद हसनैन, शादाब खान, शाहीन अफरीदी, शोएब मलिक, वहाब रियाज.

बांग्लादेश :मशरफे मुर्तजा (कप्तान), तमीम इकबाल, लिटन दास, शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), सौम्या सरकार, शब्बीर रहमान, मेहदी हसन, महमूदुल्लाह, मुस्तफिजुर रहमान, रूबेल हुसैन, मोहम्मद सैफुद्दीन, मोहम्मद मिथुन, अबु जाएद, मोसादेक हुसैन.