बांग्लादेश में 30 दिसंबर को होंगे आम चुनाव, यह तैनाती चुनाव के दौरान हिंसा होने की संभावना

मद्देनजर सुरक्षा उपलब्ध कराने के लिए सोमवार को हजारों सैनिक तैनात कर दिए गए यह तैनाती चुनाव के दौरान हिंसा होने की संभावना के चलते की गई है

चुनाव आयोग ने 13 दिसंबर को घोषणा की थी कि 11वें संसदीय चुनाव के दौरान सुरक्षा के लिए सेना तैनात की जाएगी  दो जनवरी तक इसकी तैनाती रहेगी आयोग के संयुक्त सचिव फरहाद अहमद खान ने बोला कि राष्ट्र के 270 निर्वाचन क्षेत्रों के 389 इलाकों में सशस्त्र बलों की लगभग 400-450 प्लाटून तैनात की गई हैं

ढाका ट्रिब्यून ने समाचार दी कि सेना 389 विशेष क्षेत्रों में  नौसेना 18 विशेष क्षेत्रों में कार्य करेगी साथ ही सेना छह निर्वाचन क्षेत्रों के 845 मतदान केंद्रों पर प्रयोग होने वाली ईवीएम के परिचालन का कार्य भी देखेगी चुनाव आयुक्त रफीक उल इस्लाम ने बोला कि सशस्त्र बलों की तैनाती राजनीतिक दलों  लोगों का भय दूर करने के लिए की गई है