बांग्लादेश में आग लगने से 50 लोगों की मौत

बांग्लादेश की राजधानी ढाका के एक भीड़भाड़ वाले इलाके में आग लगने की घटना में कम से कम 50 लोगों की मौत हो गई है. करीब 40 लोग बुरी तरह ज़ख्मी हुए हैं.

अग्निशमन सेवा के महानिदेशक अली अहमद ख़ान का कहना है कि हताहतों की संख्या बढ़ सकती है.

राजधानी के पुराने शहर इलाके के चौक बाज़ार की एक इमारत में सबसे पहले आग लगी थी. ये रिहाइशी इमारत थी जिसमें कैमिकल रखने का एक गोदाम भी था.

देखते देखते आग दूसरी इमारतों में फैल गई. आग पर काबू पाने के लिए अग्निशमन सेवा की करीब 37 गाड़ियां मौक़े पर पहुंची हैं.

बताया जा रहा है कि अब तक 12 शवों को इमारत से निकाला जा चुका है. फ़िलहाल 95 फीसदी आग पर काबू पा लिया गया है.

अली अहमद ख़ान का कहना है कि आग बुझाने के बाद खोज अभियान चलाया जाएगा.

उनका कहना है कि आग लगने का कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है.

“कुछ लोगों का कहना है कि सीएनजी सिलेंडर फटने से आग शुरु हुई लेकिन जांच के बाद ही सही कारणों का पता चल पाएगा.”

“वहां प्लास्टिक था, कैमिकल था और इस कारण तेज़ी से आग फैल गई.”