बहरीन के किंग सलमान ने लगवाया कोविड-19 का टीका, 350 मरीजों की जा चुकी जान

बहरीन प्रशासन ने इस महीने की शुरुआत में अमेरिकी कंपनी फाइजर और इसकी जर्मन साझेदार बायोएनटैक द्वारा विकसित वैक्सीन के उपयोग को अनुमित दी थी। बहरीन में अब तक कोरोना संक्रमण के लगभग 90 हजार मामले सामने आये हैं जबकि करीब 350 मरीजों की जानें गयी है।

बहरीन न्यूज एजेंसी ने अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी। रिपोर्ट के मुताबिक किंग सलमान अल खलीफा ने कोविड-19 के प्रसार को सीमित करने के लिए तय चिकित्सा दिशानिर्देशों और ऐहतियात के उपायों को लेकर देश की प्रतिबद्धता को व्यक्त किया है।

बहरीन के किंग हामद बिन इसा बिन सलमान अल खलीफा कोरोना वायरस(काेविड-29) का टीका लेने वाले देश के पहले नागरिक बन गये हैं।