बस व ट्रक के बीच हुई भिडंत में 2 भारतीय श्रद्धालुओं की मौत व 21 लोग जख्मी

रौताहाट जिले के चंद्रपुर में एक बस  ट्रक के बीच मुक़ाबला हो गई. हादसे में 2 भारतीय श्रद्धालुओं की मृत्यु हो गई, जबकि 21 से ज्यादा जख्मी हैं. इनमें भी तीन की हालत गम्भीर है. बस में 60 भारतीय श्रद्धालुसवार थे. एक्सीडेंट सोमवार देर रात पौरई जंगल क्षेत्र में पूर्वी-पश्चिमी हाईवे पर हुई. डीएसपी नबीन कर्की के मुताबिक, मृतकों की पहचान ओडिशा निवासी बिजय कुमार जेना (52)  चरण बिशाल (54) के तौर पर हुई.

आराम के लिए रुके थे यात्री, ट्रक ने मुक़ाबला मार दी
डीएसपी के मुताबिक, बस जनकपुर से काठमांडु जा रही थी. रास्ते में मंगलपुर पर ड्राइवर ने यात्रियों के आराम  कुछ खाने पीने के लिए बस को एक तरफ रोकना चाहा. इसी दौरान पीछे से आ रहे ट्रक ने मुक़ाबला मार दी. दो की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई. तीन श्रद्धालु सर्बेश्वर जेना (55), शेशादेव जेना (53)  करुणा कर्जुना अवस्थी (63) की हालत गम्भीर है.