बलूचिस्तान में हुए बम विस्फोट में मारे गए 4 पुलिस वाले, 11 घायल

पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में एक मस्जिद के समीप मार्केट में सोमवार को हुए बम विस्फोट में 4 पुलिसवालों की मृत्यु हो गई  11 अन्य घायल हो गए. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. प्रांत की राजधानी क्वेटा के स्टेलाइट टाउन इलाके में विस्फोट उस समय हुआ जब लोग मस्जिद के पास नमाज के लिए एकत्रित हो रहे थे.


पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) अब्दुल रज्जाक चीमा ने बताया कि बम एक मोटरसाइकिल में लगा कर रखा गया था. उन्होंने बताया, ‘4 पुलिसकर्मी मारे गए.’ प्रांत के गृह मंत्री जियाउल्ला लांगवोव ने बताया कि हमले में 11 अन्य लोग घायल हो गये सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है. पाकिस्तानी तालिबान ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है.

बलूचिस्तान प्रांत को पाक के सबसे अशांत इलाकों में से माना जाता है. पुलिसवालों ने अपनी बाइक मस्जिद के बाहर लगाई थी, जिस वक्त यह धमाका हुआ. 2 दिन पहले ही इसी प्रांत के ग्वादर में कुछ आतंकवादियों ने एक होटल पर हमला किया था. रणनीतिक तौर पर ग्वादर पाक के लिए बहुत अहम क्षेत्र है. चाइना के जरूरी डिवेलपमेंट प्रॉजेक्ट इस इलाके में हैं.