बर्ड फ्लू को लेकर सामने आई ये खतरनाक खबर, सावधान हो जाए लोग वरना हो जाएगा…

देश के विभिन्न भागों में बर्ड फ्लू के प्रकोप के बीच दिल्ली की संजय झील को रविवार को 17 और बत्तखों के मृत पाए जाने के बाद ”अलर्ट जोन” घोषित कर दिया गया।

दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने इस मशहूर जलाशय तथा पार्क को 10 बत्तखों के मृत पाए जाने के बाद शनिवार को बंद कर दिया था। मृत बत्तखों के नमूनों को जांच के लिए भेज दिया गया था ताकि यह पता लगाया जा सके कि कहीं उनकी मौत बर्ड फ्लू की वजह से तो नहीं हुई। अधिकारियों ने कहा कि इसके अलावा बीते कुछ दिन में डीडीए के 14 पार्कों में 91 कौओं की मौत हो चुकी है। डीडीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि रविवार को संजय झील में 17 और बत्तखों की मौत की जानकारी मिली है। अब तक कुल 27 बत्तखों की मौत हो चुकी है।

महाराष्ट्र के परभणी जिले के मुरूंबा गांव स्थित पोल्ट्री फार्म में करीब 800 मुर्गियों की मौत हो गई, जिसके बाद इनके नमूनों को जांच के लिए भेजा गया। जांच रिपोर्ट में ये बात सामने आई कि इन मुर्गियों की मौत ‘बर्ड फ्लू’ की वजह से हुई है।

इस रिपोर्ट के सामने आते ही प्रशासन अलर्ट हो गया है। परभणी के जिलाधिकारी दीपक मुगलिकर ने मुरूंबा गांव के एक किलोमीटर के दायरे में आने वाली मुर्गियों को मारने के आदेश दिए हैं, साथ ही कहा कि इस गांव के 10 किलोमीटर के दायरे में आने वाले क्षेत्र से मुर्गियां किसी दूसरे जिले में नहीं भेजी जाएंगी।

देश के विभिन्न हिस्सों में पक्षियों के मरने की ताजा खबरों के बीच केंद्र सरकार ने कहा कि सात राज्यों में बर्ड फ्लू फैलने की पुष्टि हो गई है। केरल, राजस्थान, मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, गुजरात और उत्तर प्रदेश में बर्ड फ्लू फैलने की पुष्टि हो गई है।

पशुपालन और डेयरी विभाग ने एक बयान में कहा कि छत्तीसगढ़ के बालोद जिले से लिए गए किसी नमूने में संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई है। इस बीच, केंद्र ने विभिन्न चिड़ियाघर प्रबंधनों को निर्देश दिया कि वे केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण (सीजेडए) को दैनिक रिपोर्ट भेजें और ऐसा तब तक जारी रखें जब तक कि उनके इलाके को रोगमुक्त घोषित नहीं कर दिया जाता।