बरसात में स्किन प्रॉब्लम्स है परेसान तो अपनए ये टिप्स

बरसात के मौसम में आपकी स्वास्थ्य पर प्रभाव तो पड़ता ही है इसके अतिरिक्त आपको कई ढंग की स्किन प्रॉब्लम्स भी हो सकती हैं बारिश कपनी आपको स्किन को ख़राब कर देता है  इन्फेक्शन भी पैदा कर सकता है ऐसे में आपको अपनी स्किन का ख्याल रखने के लिए थोड़ी-सी  मेहनत करनी पड़ती है आज हम आपको ऐसी ही कुछ टिप्स देने जा रहे हैं जिन्हें आप अपना सकते हैं

बरसात के मौसम में बहुत गाढ़े  क्रीम या तेल बेस्ड ब्यूटी प्रॉडक्ट्स का प्रयोग ना करें

इसी तरह शुद्ध ग्लिसरीन तथा शहद के इस्तेमाल से ज्यादा पसीना आ सकता है क्रीम-बेस्ड फाउंडेशन  आई शेडौ का इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए पाउडर शेड  ब्लशर का प्रयोग ज्यादा बेहतर होता है

ऐसे ब्यूटी प्रॉडक्ट्स का प्रयोग करें जिनमें हल्की सुगंध हो बहुत स्ट्रॉन्ग फ्रेगरेंस वाले कॉस्मेटिक्स ना प्रयोग करें

नैचुरल या हर्बल प्रॉडक्ट्स प्रयोग करने वालों को बरसात के मौसम के दौरान गुलाब जल तथा गुलाब आधारित स्किन-टोनर का प्रयोग करना चाहिए गुलाब आपकी स्कीन को ठंडक पहुंचाता है

खीरा, पपीता, नींबू रस  खस जैसे नैचुरल एलिमेंट्स वाली चीज़ें बरसात के उमस भरे मौसम में आपकी स्किन प्रॉब्लम्स से आपको रात दिला सकती हैं

वाटर प्रूफ मस्कारा तथा आई लाइनर लगाएं, यह आपके मेकअप को टिकाने में मदद करेगा

अगर आपकी विवाह बरसात के मौसम में है या आप किसी  की विवाह में जा रही हैं, तो अपने मेकअप  स्किन का ख्याल रखने की तैयारी 3-4 सप्ताह पहले से शुरु कर दें जिन कॉस्मेटिक्स का प्रयोग आप करने वाली हैं उनका पैच टेस्ट कर लें  देखें कि कहीं कोई एलर्जिक रिएक्शन तो नहीं हो रहा

इसके अतिरिक्त हेल्दी डायट लेना ना भूलें अपने खान-पान का ध्यान रखने से आप खुद को हाइड्रेट रख सकेंगी साथ ही बॉडी को डिटॉक्स करने के लिए गुनगुना पानी पीते रहें  मौसमी फल-सब्ज़ियां ज़रूर खाएं