बढ़त के साथ हुई मार्केट की शुरुआत

शुक्रवार को सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शेयर मार्केट में बढ़त के साथ आरंभ देखने को मिली. सेंसेक्स  निफ्टी दोनों ही बढ़ोतरी के साथ खुले. सेंसेक्स 103 अंक की तेजी के साथ 35,364 के स्तर पर  निफ्टी 22 अंक की बढ़त के साथ 10,639 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.Image result for बढ़त के साथ हुई मार्केट की शुरुआत

मिडकैप  स्मॉलकैप शेयरों में सुस्ती का माहौल नजर आ रहा है. बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.15 प्रतिशत बढ़ा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स सपाट नजर आ रहा है.बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.1 प्रतिशत बढ़ा है.

महान शेयरों में सिप्ला, एचसीएल टेक, भारती इंफ्राटेल, सन फार्मा, ग्रासिम, एक्सिस बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, रिलायंस इंडस्ट्रीज  टीसीएस 2.2-1 प्रतिशत तक उछले हैं.  मिडकैप शेयरों में अजंता फार्मा, राजेश एक्सपोर्ट्स, वॉकहार्ट, फेडरल बैंक  ब्लू डार्ट 3.4-1.7 प्रतिशत तक चढ़े हैं. मिडकैप शेयरों में अजंता फार्मा, राजेश एक्सपोर्ट्स, वॉकहार्ट, फेडरल बैंक ब्लू डार्ट 3.4-1.7 प्रतिशत तक चढ़े हैं.

रुपये की सपाट शुरुआत

डॉलर के मुकाबले रुपया शुक्रवार को 1 पैसे की कमजोरी के साथ 71.99 के स्तर पर खुला है. वहीं गुरुवार कारोबार में रुपये में जोरदार मजबूती आई थी  ये 33 पैसे की बढ़त के साथ 71.98 के स्तर पर बंद हुआ था.