बजाज ने Pulsar के इन दो मॉडल्स को किया अपग्रेड, नज़र आएगा यह नया फीचर

देश की बड़ी 2-व्हीलर निर्माता कंपनी बजाज ऑटो ने Pulsar 150 Neon  180F के मॉडल्स को अपग्रेड किया है मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बजाज ने इन मॉडल्स को अब हुईं ज्यादा सेफ बनाने के लिए नया कदम उठया है लेकिन इसके लिए ग्राहकों को 7500 रु तक ज्यादा खर्च करने होंगे मीडिया रिपोर्ट्स में बोला जा रहा है कि  Pulsar 150 Neon Pulsar 180F को ABS फीचर से अपडेट किया गया है इसके चलते अब यह पहले से ज्यादा सेफ हो गई है

क्या है नयी कीमत
>> बजाज की नयी Pulsar 150 Neon ABS की मूल्य 68250 रुपये हो गई है, जो नॉन-ABS मॉडल के मुद्दे में 65248 रुपये है
>> अब यह लगभग 3000 रुपये महंगी हो गई है वहीं पल्सर 180F को अब 94790 रुपये में खरीदा जा सकेगा
>> इसके नॉन-ABS मॉडल की मूल्य 87251 रुपये है यानी इस पल्सर के लिए 7500 रुपये ज्यादा चुकाने होंगे
>> पल्सर के इन दोनों मॉडल्स में ABS फीचर दिए जाने के अतिरिक्त अन्य कोई परिवर्तन नहीं हुआ है
>> आपको बता दें कि बजाज ने हाल ही में 180F को लॉन्च किया है इस बाइक में 178.6 cc, एयर कूल्ड, सिंगल सिलिंडर इंजन 5 स्पीड ट्रांसमिशन के साथ दिया गया है
>> यह इंजन 16.8 बीएचपी की मैक्सिमम क्षमता  14.2 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है
>> पल्सर 150 Neon में 149 cc, सिंगल सिलिंडर, एयरकूल्ड इंजन 5 स्पीड ट्रांसमिशन के साथ दिया गया है यह इंजन 14 BHP की मैक्सिमम क्षमता  13 NM का पीक टॉर्क जनरेट करता है