बच्चे को हो जाये एसिडिटी तो घर पर ही ऐसे करे उपचार

पेट को लेकर कई बीमारियां हमारे सामने आती हैं इसमें उलटी होना, कफ का निकलना आम बात है इसके कारण आप भी परेशान हो जाते हैं  चिंता होने लगती है ये सब आपके साथ होता है तो आप सहन कर लेते हैं लेकिन अगर आपके बच्चे के साथ ये सब हो तो तुरंत ही चिकित्सक को दिखा दें लेकिन ऐसा नही कर पाती तो आप घर के उपचार से भी उसे अच्छा कर सकती हैं आइये जानते हैं इनके बारे में

* पुदीना: जब भी आपके बच्चे का पेट दर्द करें, तो उस समय आप उसे पुदीने का सेवन कराएं पुदीना पेट में ठंडक पहुंचाने का कार्य करता है  पाचन तंत्र को बेहतर बनाता है

* नारियल तेल: नारिल ऑयल हर तरह से लाभकारी होता है इसमें पाए जाने वाला ल्‍यूरिक एसिड मां के दूध के समान ही अच्‍छा होता है इससे बने भोजन को बच्चा अच्छी तरह से हजम कर सकता है

* मालिश: बच्‍चे के बॉडी को मजबूत करने के लिए रोज नारियल या जैतून के ऑयल से बच्चे के पूरे बॉडी की मालिश करते रहनी चाहिए साथ ही उसके पेट की भी मालिश हल्के हाथों से करनी चाहिए, पर खाना खाने के तुरंत बाद बच्चे की मालिश करना हानिकारक होता है मालिश रोज प्रातः काल शाम करें

* व्‍यायाम: बच्‍चे के पेट में होने वाली गैस या पेट फूलने की समस्या को दूर करने के लिए थोड़ी बहुत अभ्यास पर जोर देना चाहिए बच्चे के साथ खेलते हुए उन्हें लिटाकर पैरों को साइकिल के समान चलवाएं