बंगाल में हिसा के बाद अमित शाह ने ममता बनर्जी को कहा ये…

 मंगलवार को भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के रोड शो में जमकर हंगामा हुआ, जिस ट्रक पर शाह सवार थे उस पर डंडे फेंके गए, रोड शो पर पथराव भी हुआ. इसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज किया. रोड शो को दौरान आगजनी भी हुई. आरोप है कि टीएमसी कार्यकर्ताओं ने एक गाड़ी में आग लगाई गई. दमकल की गाड़ियां नहीं पहुंची तो पुलिस ही आग बुझाने में जुटी रही.

हिंसा पर कुछ ऐसा कहे शाह

जानकारी के अनुसार शाह ने कहा- बंगाल की जनता बीजेपी को ताकत दे रही है. यहां इस बार उलटफेर होगा. दीदी को जितनी प्रताड़ना करना हो करे, जनमत उनके विरूद्ध जा रहा है.16 राज्यों में हमारी सरकार है लेकिन हमने कभी विपक्ष के साथ ऐसा बर्ताव नहीं किया है. यहां हम 23 से ज्यादा सीटें जीतेंगे. बंगाल  देश की जनता मोदी जी को पीएम के रूप में देखना चाहती है. हमारे कार्यकर्ताओं पर हमला हुआ. इस दौरान पुलिस मूकदर्शक बनी रही. ममता दीदी हिंसा कराने का कोशिश कर रही हैं.

इसी के साथ उन्होंने कहा, ममता बनर्जी की पार्टी की ओर से की जा रही इस गुंडागर्दी का मैं विरोध करता हूं. मैं बंगाल की जनता से अपील करता हूं कि अंतिम चरण में हिंसा का जवाब शांति दे  वोट देकर हमेशा के लिए इस हिंसा को बंद कर दे.