फिल्म ‘राधे’ को लेकर सलमान खान ने किया ये बड़ा खुलासा

सलमान खान की फिल्म ‘राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई ‘अगले वर्ष की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में शुमार है. गोविंद नामदेव इस मूवी में पुलिस की प्रमुख किरदार निभाते नजर आएंगे.

इस बारे में नामदेव ने बताया, मैं लंबे अंतराल बाद फिल्म में पुलिस, डीआईजी का भूमिका निभा रहा हूं. इससे पहले मैंने उनके साथ वांटेड में कार्य किया था. उनके साथ दोबारा कार्य करने का अनुभव शानदार है. फिल्म में हम दोनों के साथ कई प्रभावी दृश्य भी है.‘ आगे उन्होंने कहा, ‘यह तीसरी बार है जब मैं निर्देशक प्रभुदेवा के साथ कार्य कर रहा हूं, पहली बार जब हमने ‘वांटेड’ में कार्य किया था तब ‘रामैया वस्तावैया’  अब ‘राधे’. तो कुल मिलाकर यह फिल्म की शूटिंग का एक अच्छा अनुभव है.

इस मूवी का निर्देशन प्रभुदेवा कर रहे हैंं. यह अगले वर्ष ईद पर रिलीज होगी. वैसे सलमान अपनी फिल्म ‘दबंग-3’ के प्रचार में व्यस्त हैं. नामदेव कई साक्षात्कार में बता चुके हैं कि प्राण उनके आदर्श हैं. समकालीन खलनायकों में वह नाना पाटेकर से प्रभावित हैं  वर्तमान में वह नवाजुद्दीन को बेहतरीन विलेन मानते हैं. उल्लेखनीय है कि ‘बैंडिट क्वीन’, ‘सत्या’, ‘प्रेम ग्रंथ’  ‘विरासत’ जैसी फिल्मों में गोविंद खलनायक की किरदार निभा चुके है.