फिल्म राधे के रिलीज से पहले सलमान खान ने कमाए इतने करोड़ रुपये, जानिए कैसे…

प्रभु देवा के नि्र्देशन में बनी राधे में सलमान के साथ दिशा पाटनी, रणदीप हुड्डा और जैकी श्रॉफ़ भी अहम भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे। यह फ़िल्म एक कोरियन फ़िल्म का हिंदी रीमेक है।

 

 

इस फ़िल्म में सलमान एक गंभीर पुलिस ऑफ़िसर के किरदार में दिखाई देंगे। सलमान ने अपने बर्थडे पर हिंट दी थी 2021 की ईद पर राधे को रिलीज करने की प्लानिंग है।

दिलचस्प बात यह है कि पहले इस फिल्म को यशराज फ़िल्म्स द्वारा विश्व स्तर पर कमिशन के आधार पर रिलीज़ किया जाना था। हालाँकि, अब यह जिम्मेदारी ज़ी स्टूडियोज को सौंपी है।

“यह एक ब्लैंकेट डील की तरह है और दोनों के लिए साझेदारी की शुरुआत है। सलमान खान प्रोडक्शन की पंकज त्रिपाठी अभिनीत फ़िल्म कागज का प्रीमियर भी जी5 पर होगा। इसके अलावा सलमान की पिछली तीन फ़िल्में रेस 3, भारत और दबंग 3 का वर्ल्ड टेलिविजन प्रीमियर भी जी सिनेमा पर हुआ था।”

और अब हमने सुना है कि राधे का फाइनल एडिट प्रिंट तैयार हो चुका है। इतना ही नहीं सलमान ने राधे की रिलीज को लेकर करोड़ों रु की डील भी साइन की है। करीबी सूत्र ने बताया, “सलमान खान ने राधे- योर मोस्ट वॉन्टेड भाई के सैटलाइट, थिएट्रीकल रिलीज (भारत और विदेश दोनों में), डिजिटल और म्यूजिक राइट्स जी स्टूडियोज को 230 करोड़ रुपये में बेच दिए हैं।

इसी के साथ यह कोरोना काल के दौरान बॉलीवुड की सबसे बड़ी डील मानी जा रही है। इस डील को लेकर लॉकडाउन के समय से बातचीत चल रही थी जो कि अब फ़ाइनली क्रेक हुई।

यह सलमान और जी दोनों के लिए बड़ा फ़ायदे का सौदा है क्योंकि सलमान की फ़िल्में एक अच्छा रिटर्न वैल्यू देती हैं फ़िर चाहे वो डिजीटल और सैटेलाइट को लेकर हो या म्यूजिक को लेकर।

सलमान खान की आगामी कॉप ड्रामा राधे- योर मोस्ट वॉन्टेड भाई की शूटिंग पूरी हो चुकी है और अब फ़िल्म का पोस्ट-प्रोडक्शन काम चल रहा है। पहले जहां सलमान खान की ये फ़िल्म ईद 2020 में रिलीज होनी थी लेकिन कोरोना महामारी के चलते ऐसा नहीं हो पाया। इसलिए फ़िर मेकर्स ने इसे 2021 की ईद पर रिलीज करने की प्लानिंग शुरू कर दी।