विदर्भ के कोच चंद्रकांत पंडित ने कहा ,‘‘ हर किसी को लगा था कि पिछली बार हमने तुक्के में खिताब जीत लिया . हम पर खिताब बरकरार रखने का दबाव था लेकिन हमारा फोकस प्रक्रिया पर था . हमने साख की कभी चिंता नहीं की.’’ विदर्भ की जीत में मैन आफ द मैच बने बायें हाथ के स्पिनर आदित्य सरवटे जिन्होंने मैच में 57 रन देकर 11 विकेट चटकाए, जिसमें दूसरी पारी के छह विकेट शामिल हैं.

इससे पहले सौराष्ट्र के लिये मकवाना और विश्वराज ने सरवटे को संभलकर खेला. उमेश यादव और सरवटे को सफलता नहीं मिलते देख विदर्भ ने अक्षर वखारे को गेंद सौंपी.वखारे ने नये बल्लेबाज प्रेरक मांकड़ (दो) को आउट करके सौराष्ट्र का स्कोर सात विकेट पर 91 रन कर दिया. विश्वराज ने अपना अर्धशतक पूरा किया लेकिन सरवटे ने उन्हें और विरोधी कप्तान जयदेव उनादकट को पवेलियन भेजा. वखारे ने जडेजा को सरवटे के हाथों लपकवाकर पारी का अंत किया.