फटा जूता पहनकर इस खिलाड़ी ने खेला मैच, देख चौक उठे लोग

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी एडम गिलक्रिस्ट, मार्क वॉ और शेन वार्न कमेंटरी के दौरान इस बारे में बात करते नजर आए. शेन वार्न ने कहा मोहम्मद शमी का हाई आर्म एक्शन है. इसके चलते जब अपने एक्शन के दौरान वे बॉल को रिलीज करते हैं.

 

तो लैंडिग के समय बाएं पैर का अंगूठा जूते के अंदरूनी फ्रंट हिस्से से टकराता है और इससे गेंदबाजी करने में दिक्कत आ सकती हैं. इससे बचने के लिए ही शमी के एक जूते में छेद किया गया है, ताकि उनके बाएं पैर के अंगूठे को पर्याप्त स्पेस मिल सके.

हालांकि, उन्होंने मजाक करते हुए कहा कि उन्हें उम्मीद है कि शमी बल्लेबाजी के दौरान फटा जूता नहीं पहनेंगे, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज यॉर्कर बॉल्स से उनके लिए कठिनाइयां पैदा कर सकते हैं.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में पिंक बॉल के साथ मोहम्मद शमी जब मैच में गेंदबाजी करने के लिए आए तो उनके प्रशंसक थोड़ा हैरान हुए. शमी इस मैच में फटा जूता पहन कर खेले. मैच के दौरान जब कैमरा शमी के जूते पर फोकस हुआ तो उनका बाएं पैर का जूता आगे से फटा दिखाई दिया.