प्रेमिका के चक्कर में पत्नीं को मानसिक रूप से परेशान कर रहा यूवक, दहेज में मांगे डेढ़ लाख रुपए

द्वारकापुरी पुलिस ने 25 वर्षीय खुशबू मिश्रा निवासी सुख निवास कॉलोनी की शिकायत पर उसके पति सौरभ और सास रेणुका के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज किया है।
उसने पुलिस को बताया कि शादी के एक महीने तक पति ने मुझे ठीक से रखा, लेकिन उसके बाद उसने छोटी-छोटी बात पर मारपीट करना शुरू कर दी। वो मुझे पागल, कम पढ़-लिखी कहकर मानसिक रूप से परेशान करता है। सौऱभ का प्रिया नाम की लड़की से अफेयर है, जिस कारण वो मुझ पर कमेंट करता है कि तुम प्रिया जितनी सुंदर नहीं हो।

शनिवार को सास रेणुका ने तवे से मुझे मेरे हाथ व कमर पर जलाया और बोली कि अपने पापा से डेढ़ लाख रुपये लेकर आ, मुझे ऊपर का कमरा बनवाना है। सास व मेरे पति ने कहा कि अब मेरे घर से निकल जा और डेढ़ लाख रुपए लेकर ही वापस आना। अगर बिना पैसे लिए वापस आई तो तुझे जान से खत्म कर दूंगा।