प्रियंका चोपड़ा ईशा अंबानी-आनंद पीरामल के संगीत में करेगी परफॉर्म

इन दिनों प्रियंका चोपड़ा अपनी  निक जोनस की विवाह की तैयारियों में बिजी चल रही हैं इस कपल कि विवाह को अब कुछ ही दिन बाकि है  ऐसे में दोनी अपनी विवाह की तैयारियों में भी व्यस्त हैं इसी बीच ऐसी समाचार सामने आ रही है कि प्रियंका चोपड़ा दिसंबर में होने वाले ईशा अंबानी-आनंद पीरामल के संगीत में परफॉर्म करने जा रही हैं

Image result for ईशा अंबानी-आनंद पीरामल के संगीत में परफॉर्म करेंगीप्रियंका चोपड़ा

जी हाँ इससे पहले सितम्बर में इटली के लेक कोमो में ईशा-आनंद की सगाई हुई थी  वहाँ पर उसकी जबरदस्त पार्टी हुई थी अब ऐसा सुनने में आया है कि ईशा  आनंद की संगीत की भी जोरदार पार्टी होगी  इस पार्टी में बॉलिवुड की कई बड़ी हस्तियां शामिल होंगी रिपोर्ट के मुताबिक ईशा की संगीत सेरिमनी में कई सारी परफॉर्मेंस होंगी जिसमें से एक प्रियंका चोपड़ा की भी होगी

आपको बता दें कि ईशा  आनंद की विवाह 12 दिसंबर 2018 को होने जा रही है हालांकि अब तक उनकी इस ग्रैंड विवाह की काफी डीटेल्स सामने नहीं आई हैं वहीं प्रियंका भी जल्द ही निक जोनस के साथ जोधपुर में विवाह के बंधन में बंध जाएंगी लेकिन अब तक उनकी विवाह की कन्फर्म डेट का खुलासा नहीं हुआ है