प्रवीण तोगड़िया ने एक महीने के अंदर नई पार्टी बनाने और लोकसभा चुनाव लड़ने का किया ऐलान

पूर्व वीएचपी प्रमुख और अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के अध्यक्ष डॉ प्रवीण तोगड़िया ने एक महीने के अंदर नई पार्टी बनाने और लोकसभा चुनाव में सभी सीटों पर लड़ने का ऐलान किया है। उन्होंने मोदी सरकार को कृषि और रोजगार समेत हर मोर्चे पर विफल करार दिया है।

जोधपुर में पत्रकारों से बातचीत के दौरान तोगड़िया ने बताया कि उनकी पार्टी का रजिस्ट्रेशन हो चुका है और जल्द ही इसके नाम का भी ऐलान किया जाएगा। तीन राज्यों में भारतीय जनता पार्टी को मिली हार का जिक्र करते हुए तोगड़िया ने दावा किया कि भाजपा से लोगों का विश्वास उठ चुका है। हिंदुत्व की विचारधारा के कट्टर समर्थकों में माने जाने वाले तोगड़िया मोदी सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा कि राम मंदिर निर्माण के मुद्दे पर चुप्पी है तो तीन तलाक पर बिल लाने की ऐसी क्या जल्दी थी। इसके साथ ही तोगड़िया ने दावा किया कि उनकी नई पार्टी एक हफ्ते में राम मंदिर निर्माण शुरू करवाने के लिए काम करेगी। इसके साथ ही उन्होंने स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशें लागू करने की भी बात कही।