प्रधानमंत्री मोदी को कांग्रेस के इस वार से याद आई अटलजी की रेल और जेल वाली ये बात

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को ओडिशा के सुंदरगढ़, सोनपुर और छत्तीसगढ़ के बालोद में जनसभाएं कीं। कांग्रेस के घोषणा पत्र में अफ्स्पा हटाने के वादे को लेकर मोदी ने बालोद में कहा, ‘कुछ दिनों पहले ही कांकेर में हमारे जवान शहीद हुए हैं। कांग्रेस को बलिदान की परवाह नहीं है। उन्होंने ढकोसला पत्र में कहा में नक्सलियों से लड़ रहे जवानों मिले विशेष कवज को हटाने का फैसला सुनाया है। कांग्रेस वालों को कहना चाहता हूं कि सेना के जवानों को निहत्था बना रहे हो, एक बार अपनी सुरक्षा हटा कर दिखाओ।’

सोनपुर में भाजपा 39वें स्थापना दिवस पर उन्होंने कहा कि कई पार्टियां पैसे से बनी हैं लेकिन भाजपा का गठन कार्यकर्ताओं के पसीने से हुआ है। यह चुनाव तय करेगा कि हिंदुस्तान के हीरो मजबूत होंगे या पाकिस्तान के पक्षकार। किसानों, जवानों और नौजवानों को सम्मान मिलेगा या फिर टुकड़े-टुकड़े करने वालों की आवाज गूंजेगी।

भाजपा परिवार पैसे पर आधारित नहीं- मोदी

सुंदरगढ़ में मोदी ने कहा- ’38 साल पहले आज ही के दिन भाजपा का गठन हुआ था। भाजपा न तो धनबल, न बाहुबल से और न ही बाहर से ली गई किसी विचारधारा से बनी है। भाजपा परिवार और पैसे पर आधारित नहीं है। हमारी पार्टी कार्यकर्ताओं के बलिदान से बनी है। चार-चार पीढ़ियां खप गईं। हमारी पार्टी पैसे नहीं पसीने से बनी है। जब-जब चुनौती आई, हमारे कार्यकर्ताओं ने सब छोड़कर मां भारती के लिए काम किया। जेपी आंदोलन और आपातकाल के समय जेलों में रहे। भाजपा के 11 करोड़ से ज्यादा कार्यकर्ताओं को स्थापना दिवस पर नमन करता हूं।’

‘बंगाल-केरल में भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या हो रहीं’

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘अटलजी कहा करते थे- भाजपा कार्यकर्ता का एक पैर जेल और दूसरा रेल में रहना चाहिए। यानी लोगों की समस्याएं सुनने के लिए कार्यकर्ता यात्राएं करें और विकास के मुद्दों को लेकर जेल में जाने से भी न डरें। केरल और बंगाल में आए दिन हमारे कार्यकार्ताओं को मौत के घाट उतारा जाता है। हमारे कार्यकर्ताओं का मनोबल तोड़ने की बार-बार कोशिश की गई, लेकिन वे कामयाब नहीं हुए। भाजपा दुनिया का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक दल है।’

‘कांग्रेस और भ्रष्टाचार मिलकर नए रिकॉर्ड बनाते हैं’

शुक्रवार को मोदी ने यूपी के सहारनपुर, अमरोहा और उत्तराखंड के देहरादून में जनसभाएं की थीं। देहरादून में कहा, ‘हेलिकॉप्टर की दलाली किसने खाई? कांग्रेस और भ्रष्टाचार मिलकर नए रिकॉर्ड खड़े करते रहते हैं। कांग्रेस ने राज की पहचान है कि उसमें भ्रष्टाचार ऐक्सेलरेटर पर रहता है और विकास वेंटिलेटर पर रहता है। यही कांग्रेस की पहचान है।’ उन्होंने कहा, ‘हेलिकॉप्टर घोटाले के दलालों ने जिन लोगों को घूस देने की बात कही है, उसमें एक ‘एपी’ है, दूसरा ‘फेम’ है। इसी चार्जशीट में कहा गया है कि ‘एपी’ का मतलब अहमद पटेल और ‘फेम’ का मतलब है फैमिली।’