प्रदेश में भीषण गर्मी के कहर से 143 से ज्यादा लोगो की हुई मौत

 प्रदेश में गर्मी का कहर जारी है. दो दिन में लू की वजह से 143 से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं, इनमें रविवार को 77  शनिवार को 66 मौतें शामिल हैं.

औरंगाबाद जिले में दूसरे दिन रविवार को 33 लोगों की जान गई. सबसे ज्यादा 17 मौतें औरंगाबाद सदर अस्पताल में हुई. वहीं, नवादा में 12, पटना में 11, गया में 9, बक्सर में सात  आरा में पांच की लू की वजह से जान चली गई.

भीषण गर्मी से सभी परेशान

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार को प्रदेश में पटना सबसे ज्यादा गर्म रहा. यहां का अधिकतम तापमान 45 डिग्री रहा, जो शनिवार के मुकाबले 0.8 डिग्री से कम है. वहीं, गया का अधिकतम तापमान 44.4, भागलपुर का 41, मुजफ्फरपुर का 42.6 डिग्री रहा. रविवार को आपदा प्रबंधन विभाग की टीम ने औरंगाबाद, नवादा  गया का दौरा किया. अस्पतालों में एसी  पंखा के साथ कूलर लगाने के आदेश दिए गए. इन जिलों में दिन भर लू के थपेड़ों से बेहाल मरीज शरीर में जलन की शिकायत लेकर अस्पताल पहुंचते रहे.

दिए गए स्कूल बंद करने के आदेश

इसी के साथ औरंगाबाद में रविवार को भी चिकित्सक बेबस दिखे. हर आधे घंटे पर एक मृत्यु हो रही थी. लगातार मरीजों की बाढ़ सदर अस्पताल में आती गई  कुछ-कुछ देर पर मौतें होती रहीं. उधर, गया में लू से दो दिनों में 34 लोगों की मृत्यु हो चुकी है. लू  गर्मी की वजह से गया, औरंगाबाद, नवादा  पटना में स्कूल बंद करने के आदेश दिए हैं. इन शहरों में रविवार को तापमान 41 से 45 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा. पटना शहर में तापमान 45 डिग्री के पार रहा.