प्रदेश के 57 जनपदों में शुरू हुई यह पहल, बच्चों की पहुंच से दूर इन इकाइयों पर टाँगे जाएँगे कंडोम

उत्तर प्रदेश के बरेली में जिला महिला अस्पताल व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के साथ स्वास्थ्य इकाइयों पर भी परिवार नियोजन के तहत कंडोम बॉक्स लगाए जाएंगे. प्रदेश के 57 जनपदों में यह पहल की गई है. इसमें बरेली भी शामिल है. खास बात यह है कि कंडोम बॉक्स लगाने की ऊंचाई भी इस बार तय की गई है व आदेश दिया गया है कि बॉक्स बच्चों की पहुंच से दूर रहे. बॉक्स में रखे जाने वाले कंडोम की संख्या व उनकी खपत का रिकॉर्ड भी रखा जाएगा.

Image result for कंडोम

नोडल ऑफिसर डाक्टर साधना अग्रवाल ने बताया कि जनसंख्या नियंत्रण के लिए परिवार नियोजन के संसाधनों को नवविवाहित जोड़ों व दो बच्चों में अंतराल रखने वाले दंपतियों तक पहुंचाने की प्रयास की जा रही है. इसी क्रम में यह पहल की गई है. शासन ने प्रदेश में उन जिलों को शामिल किया है, जहां जनसंख्या वृद्धि की दर अधिक है. इसमें जनपद की सभी स्वास्थ्य इकाइयों में कंडोम बॉक्स लगाने का आदेश दिया गया है.

स्थान का चयन बाद में होगा. जिले में 465 स्वास्थ्य इकाइयों पर यह योजना प्रारम्भ की जाएगी. जगह के चिह्नीकरण के दौरान इस बात का विशेष ध्यान रखा जाएगा कि लोगों का उस जगह पर अधिक से अधिक आना जाना रहता हो. साथ ही कंडोम बॉक्स इस तरह बनाए जाएंगे कि वह छोटे बच्चों की पहुंच से दूर हो. उन्होंने बताया की इस कंडोम बॉक्स की प्रत्येक हफ्ते रिपोर्टिंग होगी.