पोंटिंग ने ऋषभ पंत को बताया दूसरा गिलक्रिस्ट

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की तारीफ की करते हुए उन्हें दूसरा एडम गिलक्रिस्ट करार दिया. पंत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में पहली पारी में नाबाद 159 रन की लाजवाब पारी खेली. इंडियन प्रीमियर लीग में दिल्ली फ्रेंचाइजी के साथ पंत के साथ काम कर चुके पोंटिंग ने कहा, ‘‘वह वास्तविक प्रतिभा का धनी है और गेंद पर अच्छी तरह से प्रहार करता है. वह वास्तव में खेल की अच्छी समझ रखता है. मैं वास्तव में भाग्यशाली हूं जो दिल्ली (कैपिटल्स) में उसका कोच हूं.’’

उन्होंने क्रिकेट.कॉम.एयू ने कहा, ‘‘उसे अपनी विकेटकीपिंग पर थोड़ा मेहनत करने की जरूरत है और वह बेहतर बल्लेबाज भी बनेगा. हम कमेंट्री बॉक्स में उसके बारे में बात कर रहे थे और वह दूसरे एडम गिलक्रिस्ट की तरह है. ’’ पोंटिंग ने कहा कि पंत टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी की तुलना में टेस्ट मैचों में अधिक शतक लगाएंगे. उन्होंने कहा, ‘‘हम हमेशा महेंद्र सिंह धोनी और भारतीय क्रिकेट पर उनके प्रभाव के बारे में बात करते हैं. उन्होंने भारत की तरफ से काफी टेस्ट मैच खेले लेकिन केवल छह टेस्ट शतक लगाये. यह युवा (पंत) उनसे अधिक टेस्ट शतक लगाएगा.’’

बता दें कि ऋषभ पंत ने टीम इंडिया के लिए अब तक 15 टेस्ट पारियां खेली हैं. इस दौरान उन्होंने 2 शतक और 2 अर्धशतक जड़े. पंत का सर्वाधिक टेस्ट स्कोर नाबाद 159 रन है. उन्होंने 49.71 का औसत भी बरकरार रखा. वो इससे पहले वो टी-20 इंटरनेशनल और वनडे मैचों में भी खेले हैं. पंत ने 9 टी-20 पारियों में 157 रन और 2 वनडे पारियों में 41 रन बनाए हैं. इस प्रतिभाशाली खिलाड़ी ने आईपीएल में भी अच्छा प्रदर्शन किया है. उन्होंने आईपीएल में एक शतक और 8 अर्धशतक भी लगाए हैं.