पेट्रोल व डीजल की कीमतों में आई गिरावट

पेट्रोल  डीजल की कीमतों में पिछले कई दिनों से आग लग रही थी जिसके बाद मंगलवार को पेट्रोल-डीजल के दाम में गिरावट देखने को मिली थी बुधवार को पेट्रोल  डीजल के दाम स्थिर पाए गए थे लेकिन गुरुवार यानी आज पेट्रोल  डीजल के दामों में फिर से कमी देखने को मिली है ऑयल के दामों में ये कमी जनता को थोड़ी बहुत राहत जरूर दिला सकती है

आज पेट्रोल के दाम में 10 पैसे तो डीजल तो डीजल के दाम में 9 पैसे की कमी आई थी इसके बाद आज राष्ट्र की राजधानी दिल्‍ली में एक लीटर पेट्रोल का दाम 71.9 रुपये है वहीं, डीजल 65.81 रुपये प्रति लीटर के भाव पर है आर्थिक राजधानी मुंबई आज पेट्रोल का दाम 76.72 रुपये प्रति लीटर  डीजल का भाव 68.91 रुपये प्रति लीटर हैं कोलकाता में आज पेट्रोल की मूल्य 73.18 रुपये प्रति लीटर  डीजल की मूल्य 67.67 रुपये प्रति लीटर हो गई है इसके साथ ही चेन्नई में आज एक लीटर पेट्रोल का दाम 73.80 प्रति लीटर  डीजल का दाम 69.52 प्रति लीटर है

आपको बता दें अंतर्राष्ट्रीय मार्केट में भी कच्चे ऑयल की कीमतों में स्थिरता बरकरार है जानकारों का ऐसा मानना है कि आने वाले दिनों में कच्चे ऑयल की कीमतों में  ज्यादा उछाल नहीं आएगा  इससे पेट्रोल-डीजल की मूल्य कम भी हो सकती है