पेट्रोल-डीजल के दामों में आज नहीं हुआ कोई बदलाव, यहाँ जानिए अपने महानगर का रेट

सरकारी तेल कंपनियों की ओर से आज पेट्रोल-डीजल के दामों में बदलाव हुआ है। आज पेट्रोल की कीमत 13 से 15 पैसे, तो वहीं डीजल की कीमत 14-15 पैसे घटी है। हालांकि अब भी प्रमुख बड़े शहरों में पेट्रोल की कीमत 100 रुपये से ऊपर बनी हुई है।

डीजल के रेट में 15 पैसे की कटौती हुई है और अब यह 88.62 रुपये प्रति लीटर हो गया है. मुंबई में भी पेट्रोल 13 पैसे सस्ता होकर 107.26 रुपये प्रति लीटर है. वहीं, डीजल 14 पैसे सस्ता होकर 96.19 पैसे प्रति लीटर है.

शहर  पेट्रोल (रुपये/लीटर)  डीज़ल (रुपये/लीटर)
नई दिल्‍ली 101.19 88.62
मुंबई 107.26 96.19
कोलकाता 101.72 91.84
चेन्‍नई 98.96 93.26
नोएडा  98.52 89.21
बेंगलुरु 104.70 94.04
हैदराबाद 105.62 96.69
पटना 103.79 94.55
जयपुर 108.17 97.76
लखनऊ 98.30 89.02
गुरुग्राम 98.94 89.32
चंडीगढ़ 97.40 88.35

राजस्थान देश का ऐसा राज्य है, जहां पेट्रोल-डीजल पर सबसे अधिक वैट (VAT) लगता है. उसके बाद महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश हैं. भारत में स्थानीय टैक्स (VAT) और माल ढुलाई शुल्क के आधार पर ईंधन की कीमतें एक राज्य से दूसरे राज्य में भिन्न होती हैं.

दिल्ली में पेट्रोल का दाम 101.19 रुपये जबकि डीजल का दाम88.62 रुपये प्रति लीटर है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 107.26 रुपये व डीजल की कीमत 96.19 रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल का दाम 101.62 रुपये जबकि डीजल का दाम 91.71 रुपये लीटर है। वहीं चेन्नई में भी पेट्रोल 98.96 रुपये लीटर है तो डीजल 93.26 रुपये लीटर है।