पेट्रोल के रेट में जारी है गिरावट का रुख, जानिये आज मेट्रो सिटी में पेट्रोल-डीजल के रेट

इंटरनेशनल लेवल पर क्रूड ऑयल की मूल्य में नरमी का लाभ घरेलू मार्केट में दिखाई दे रहा है पिछले करीब 20 दिन से पेट्रोल के रेट में गिरावट का रुख जारी हैराजधानी दिल्ली में शुक्रवार प्रातः काल के रेट में कोई परिवर्तन नहीं हुआ  ये पुराने स्तर पर ही बने रहे इससे पहले रविवार को प्रति लीटर  डीजल में सोमवार को 6 पैसे प्रति लीटर की गिरावट आई थी दिल्ली में शुक्रवार प्रातः काल पेट्रोल पुराने स्तर 71.99 रुपये  डीजल 65.43 रुपये के स्तर पर कायम रहा

मेट्रो सिटी में पेट्रोल-डीजल के रेट
शुक्रवार प्रातः काल कोलकाता, मुंबई  चेन्नई में पेट्रोल के रेट में क्रमश: 74.69 रुपये, 77.65 रुपये  74.78 रुपये प्रति लीटर पर बने रहे इसके अतिरिक्त तीनों महानगरों में डीजल के रेट क्रमश: क्रमश: 67.81 रुपये, 68.60 रुपये  69.14 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं आपकी जानकारी के लिए बताते चलें पेट्रोल के रेट में पिछले पांच दिन से  डीजल में चार दिन में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है

आपको बता दें 1 जुलाई 2019 को दिल्ली में पेट्रोल की मूल्य 70.44 रुपये  डीजल की मूल्य 64.27 रुपये प्रति लीटर थी पांच जुलाई को पेश हुए आम बजट में पेट्रोल  डीजल पर एक्साइज ड्यूटी  सेस लगाया गया था इसके बाद दोनों की मूल्य में तेजी आई थी इंटरनेशनल लेवल पर WTI क्रूड 54.96 डॉलर प्रति बैरल  ब्रेंट क्रूड 58.57 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर चल रहा है