पेट्रोल और डीजल इंजन के अलावा इस नए विकल्प के साथ लॉन्च होगी हुंडई की ‘ग्रैंड आई10’

हाल ही में हुंडई (Hyundai) ने अपनी आई10 हैचबैक का थर्ड जनरेशन वर्ज़न ‘ग्रैंड आई10 निओस’ (Grand i10 Nios) लॉन्च किया था। वर्तमान में यह 1.2-लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ उपलब्ध है। कंपनी अब जल्द ही इसे सीएनजी विकल्प में भी पेश करेगी।

निओस (Nios) के लॉन्च (Launch) के साथ ही हुंडई ने पुरानी/सेकंड जनरेशन ग्रैंड आई10 की बिक्री भी जारी रखने का फैसला किया जो कि सीएनजी वेरिएंट में भी उपलब्ध है। इसके अलावा हुंडई के पोर्टफोलियो में सैंट्रो और एक्सेंट कार भी सीएनजी वेरिएंट (CNG Variant) में आती है। ऐसे में कोई आश्चर्य नहीं है कि कंपनी निओस (Company Nios) को भी भविष्य में सीएनजी ऑप्शन में उतारेगी।

बात की जाए सेकंड जनरेशन ग्रैंड आई10 की तो वर्तमान में इसके मैग्ना वेरिएंट (Megna Variant) के साथ सीएनजी किट का ऑप्शन मिलता है, जिसकी कीमत 6.46 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) है। वहीं, केवल पेट्रोल इंजन के साथ आने वाले मैग्ना वेरिएंट की कीमत 5.79 लाख रुपये है। दोनों वेरिएंट की प्राइस में अंतर लगभग 67,000 रुपये का है।