पृथ्वी पर रहने वाले लोगों के लिए अंतरिक्ष रोमांच व रहस्य का विषय रहा…

अंतरिक्ष (Space) अभी तक पृथ्वी पर रहने वाले लोगों के कई रहस्य  रोमांच का विषय है पूरी मानव सभ्यता उसको समझने  जानने की प्रयास में निरंतर लगी हुई है एक लंबे समय से अंतरिक्ष यात्री वहां का दौरा कर रहे हैं इंसान जहां जाता है, वहां अपनी तमाम अच्छाइयां  बुराइयां भी साथ लिए जाता है नासा (NASA) के सामने ऐसा ही एक मुद्दा है, जिसमें एक अंतरिक्ष यात्री पर आरोप है कि उसने अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से अपने मंगेतर के बैंक खाते को अनाधिकृत रूप से एक्सेस किया वैसे नासा इसकी जाँच कर रहा है

क्या है मामला
न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक़, अंतरिक्ष यात्री ऐनी मैकक्लेन (Anne McClain) के तलाकशुदा पति समर वॉर्डन पर उनका नासा के इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) में रहने के दौरान उनके खाते को एक्सेस करने का आरोप लगाया है वॉर्डन ने मैकक्लेन के विरूद्ध घीय व्यापार आयोग में शिकायत दर्ज कराई थी रिपोर्ट के मुताबिक, मैकक्लेन ने बैंक खाते को एक्सेस करने की बात मान ली है, हालांकि उन्होंने इस दौरान किसी भी गलत कार्य से मना किया

अंतरिक्ष यात्री मैकक्लेन ने अपने एडवोकेट के जरिये न्यूयॉर्क टाइम्स को बताया कि वो केवल यह सुनिश्चित कर रही थी कि परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छा है या नहीं क्या वॉर्डन के पास बेटे की देखभाल या बिल के भुगतान के लिए पर्याप्त पैसा है? उनके एडवोकेट रस्टी हार्डिन ने कहा, ‘उन्होंने इस बात से पुरजोर मना किया है कि उनके द्वारा कोई गलत कदम उठाया गया ‘ साथ ही हार्डिन ने बताया कि उनकी मुवक्किल परिवार का योगदान कर रही थी

2014 में हुई थी शादी
ऐनी की विवाह एयर फोर्स के खुफिया विभाग में ऑफिसर वॉर्डन से वर्ष 2014 में हुई थी लेकिन चार वर्ष बाद दोनों के बीच सब कुछ ठीक नहीं रहा वर्ष 2018 में वॉर्डन ने न्यायालयमें तलाक के लिए अर्जी दाखिल कर दी नासा के कार्यालय ऑफ इंस्पेक्टर जनरल ने बताया कि इस मुद्दे की निष्पक्ष जाँच के लिए दोनों पक्षों से सम्पर्क किया जा रहा है  अगर आरोप साबित होता है तो यह अंतरिक्ष में किया गया पहला क्राइम होगा

खास बात यह है कि इंसान जब अंतरिक्ष में कोई क्राइम (Crime) करता है तो उनके क्राइम पर भूमि पर लागू कानून के तहत ही निर्णय सुनाया जाएगा ऐसे में ऐनी अगर दोषी साबित होती हैं तो उन्हें अमेरिकी संघीय कानून के अनुसार से सजा सुनाई जा सकती है