‘पुलवामा शहीद हेमराज के परिवार को सहायता राशि का मिला चैक

 चंद घंटे बाद ही न केवल पुलवामा हमले में शहीद हुए हेमराज मीणा के परिजनाें काे 45 लाख रु की सहायता राशि का चैक मिल गया, बल्कि इसी हमले में शहीद हुए धाैलपुर के भागीरथ सिंह के परिजनाें के पास भी इतनी ही सहायता राशिपहुंच गई. दाेनाें ही शहीदाें के परिवाराें काे करीब 5 माह से इसका इंतजार था.

‘पुलवामा शहीद हेमराज  के परिवार को 5 माह बाद भी सरकार से न 50 लाख मिले, न 25 बीघा जमीन’ शीर्षक से ग्राउंड रिपोर्ट प्रकाशित की थी. इसे लेकर प्रातः काल से ही जयपुर से लेकर दिल्ली तक चर्चा होती रही.कुछ घंटे बाद ही आनन-फानन में अधिकारी काेटा जिले की सांगाेद तहसील के विनोदकलां गांव पहुंचे  शहीद की पत्नी मधुबाला काे 45 लाख रुपए का चैक साैंपा. प्रदेश सरकार की ओर से घाेषित 50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता में से 5 लाख रु का चैक पहले ही साैंपा जा चुका था.

  • बुधवार काे 45 लाख का चैक कोटा के एडीएम आरडी मीणा ने साैंपा. इस दाैरान शहीद की पत्नी ने नम आंखों से शहीद के अंत्येष्टि स्थल पर मूर्ति औरस्मारक बनाने तथा उनके आवास तक सड़क निर्माण के अधूरे काम काे पूरा कराने की गुहार भी लगाई. 14 फरवरी 2019 को पुलवामा में शहीद हुए देश के बेटों में राजस्थान के पांच सपूत शामिल थे.
  • इनमें कोटा के हेमराज मीणा, जयपुर के रोहताश लाम्बा, धौलपुर के भागीरथ सिंह, भरतपुर के जीतराम  राजसमन्द के नारायण लाल गुर्जर ने इस दिन शहादत पाई थी. बता दें कि दैनिक भास्कर ने ‘सैनिक वीरगति में देरी नहीं करते, उनके परिजनों को मदद में देरी क्यों?’ यह सवाल उठाते हुए एक विशेष सीरीज तैयार की है. इसमें बुधवार काे पहले ही दिन पुलवामा हमले में शहीद हेमराज मीणा के परिवार से जुड़ी समस्याओं का जिक्र किया था.