पुरे राष्ट्र में ठण्ड का कहर, श्रीनगर में माइनस 4.2 डिग्री व जम्मू में 5.5 डिग्री पहुंचा पारा

पुरे राष्ट्र में जंहा ठण्ड कहर बरपा रही है तो वही कश्मीर में कई जगहों पर शुक्रवार को सीजन की सबसे सर्द रात रिकॉर्ड की गई. मौसम विभाग के मुताबिक, लद्दाख  करगिल रीजन में पारा लगातार नीचे गिर रहा है. कारगिल के द्रास सेक्टर में शुक्रवार को तापमान माइनस 19.7 डिग्री तक गिर गया. उधर, श्रीनगर  शीतकालीन राजधानी जम्मू में शुक्रवार को सीजन की सबसे सर्द रात रिकॉर्ड की गई. शुक्रवार रात श्रीनगर में पारा माइनस 4.2 डिग्री  जम्मू में 5.5 डिग्री पहुंचा.
A view of snow coverded shopian. Express Photo by Shuaib Masoodi 12/12/2018
भूस्खलन से प्रभावित हुआ यातायात
जम्मू – श्रीनगर नेशनल हाईवे पर शनिवार को रामसू के करीब हुए भूस्खलन की वजह से यातायात प्रभावित होकर रुक गया. हाईवे पर सैकड़ों वाहन खड़े हो गए. अधिकारियों के बताया बनिहाल – रामबन इलाके में भूस्खलन हुआ. हाईवे पर प्रातः काल 11 बजे से ट्रैफिक रुका हुआ है. सड़क को साफ करने की कोशिशें जारी हैं. उम्मीद है कि जल्द ही यातायात प्रारम्भ हो जाएगा. बुधवार को भी जवाहर टनल के आसपास बर्फबारी की वजह से ट्रैफिक जाम हो गया था. यह दो दिन बाद शुक्रवार को प्रारम्भ हो पाया था.
तापमान की बात की जाये तो द्रास- 19.7,लेह – 13.9, गुलमर्ग – 11.5, करगिल – 10.2, कोकेरनाग – 6.6, काजीगुंड – 5.0, कुपवाड़ा – 4.5, श्रीनगर – 4.2 रहा