पीवी सिंधु की बायोपिक के लिए, दीपिका पादुकोण को लेना चाहते हैं सोनू सूद

भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु (PV Sindhu) ने वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर हर भारतीय का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है पीवी सिंधु की इस बड़ी जीत पर पूरा देश ख़ुशी से फूल नही समा रहा है तो वही बॉलीवुड पीवी सिंधु की ऐतिहासिक जीत को तेज़ी से पर्दे पर भुनाने में जुटा है काफ़ी वक़्त से ख़बर है कि पीवी सिंधु की बायोपिक को सोनू सूद (Sonu Sood) प्रोड्यूस कर रहे हैं इस जीत के बाद फ़िल्म के क्लाइमेक्स की राइटिंग का कार्य तेज़ी से प्रारम्भ हो गया है

सोनू सूद न्यूज 18 हिंदी से वार्ता करते हुए कहते हैं, ‘पीवी सिंधु की बायोपिक के लिए शायद इसी क्लाइमेक्स का इंतजार हम इतने वर्षों से कर रहे थे ऐसा क्लाइमेक्स जो इतिहास रच दे  अब पीवी सिंधु ने इतिहास रच दिया है अब हमने बायोपिक के क्लाइमेक्स की राइटिंग का कार्य भी प्रारम्भ कर दिया है हम लगातार पीवी सिंधु उनकी टीम से वार्ता करते रहते हैं हम उनसे जुड़ी तमाम जानकरियां जुटा रहे है

पीवी सिंधू केबीसी में भी आ चुकी हैं

दीपिका पादुकोण को लेना चाहते हैं सोनू सूद

हालांकि सोनू सूद ने बोला कि वह जल्द ही इस गुड न्यूज़ की ऑफ़िशयल घोषणा कर उस पार बात करेंगे लेकिन सूत्रों की माने तो इस बायोपिक का नाम ‘सिंधु’होगा फ़िलहाल राइटिंग का कार्य प्रारम्भ हो चुका है  जल्द ही फ़िल्म की शूटिंग प्रारम्भ होगी हालांकि सोनू सूद अपने इस ड्रीम प्रोजेक्ट के लिए दीपिका पादुकोण को लेना चाहते थे, लेकिन अभी तक कोई ऐसी बात सामने नहीं आयी है सोनू से जुड़े सूत्रों की मानें तो अभी फ़िल्म के लिए कास्टिंग चल रही है

इसलिए दीपिका पादुकोण हैं ‘सिंधू’ के लिए पहली पसंद

फ़िल्म की कास्टिंग के सवाल पर सोनू कहते हैं अभी नहीं पता कि सिंधु का भूमिका कौन निभाएगा लेकिन हां, हमारी पहली चॉइस दीपिका पादुकोण हैं क्योंकि वह इस खेल को अच्छी तरह जानती हैं मैंने उनसे अभी तक सम्पर्क इसलिए नहीं किया है, क्योंकि मैं पहले स्क्रिप्ट फाइनल कर लेना चाहता था मैं चाहता हूं कि इस वर्ल्ड क्लास खिलाड़ी का भूमिका एक ऐसा एक्टर करे जिसे खेल की ख़ूब समझ हो
 
खुद ये ‘सिंधू’ में ये भूमिका करना चाहते हैं सोनू सूद
फ़िल्म प्रोड्यूस करने के अतिरिक्त फ़िल्म में किस भूमिका में नज़र आएंगे इस सवाल पर सोनू कहते हैं, ‘मैं फिल्म में सिंधु के कोच पुलेला गोपीचंद का भूमिका निभाने का सोच रहा हूं मुझे पता है कि उनके ऊपर भी एक बायोपिक बन रही है, लेकिन जहां उनकी कहानी समाप्त होती है, वहीं से सिंधु की कहानी प्रारम्भ होती है वह सिंधु के गुरु हैं  सिंधु के साथ उनकी बॉन्डिंग बेहद खास है मैं इस फिल्म का भाग बनना चाहता हूं  उम्मीद है यह भूमिका मुझे ही मिलेगा

पीवी सिंधू के भूमिका के लिए सोनू दीपिका को चुनना चाहते हैं

आपको बता दे पीवी सिंधु के कोच पर भी बायोपिक बन रही है पीवी सिंधु के कोच पुलेला गोपीचंद का भूमिका अक्षय कुमार निभाए सकेते हैं