पीएम मोदी के शपथ ग्रहण में नहीं गए कांग्रेस पार्टी के ये नेता, जानिए ये है वजह

नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) प्रमुख शरद पवार, पीएम नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण प्रोग्राम में निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुरूप सीट नहीं मिलने की वजह से शामिल नहीं हुए. एनसीपी की तरफ से जारी किए गए बयान में बोला गया है कि उन्हें प्रोटोकॉल के अनुसार स्थान नहीं दी गई इसलिए शरद पवार शपथ ग्रहण समारोह में नहीं गए.

एनसीपी के प्रवक्ता नवाब मलिक ने नाराजगी जाहीर करते हुए बोला कि, ‘शरद पवार महान  राष्ट्रीय स्तर के नेता हैं. वे मुख्यमंत्री  केंद्रीय मंत्री के पद पर काम कर चुके हैं. शरद पवार के ऑफिस कर्मियों को सूचना मिली कि उन्हें बैठने के लिए जो स्थान दी गई है वह प्रोटोकॉल के मुताबिक नहीं थी, इसलिए उन्होंने प्रोग्राम में ना जाने का निर्णय किया.‘ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एनसीपी प्रमुख शरद पवार को पांचवीं सीट में जगह दिया गया था.

उल्लेखनीय है कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी से बुधवार को एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने मुलाकात भी की थी. इस मुलाकात से पहले कांग्रेस पार्टी  एनसीपी के विलय की खबरें भी मीडिया में आई थीं. हालांकि, ये स्पष्ट नहीं है कि मुलाकात विलय को लेकर हुई थी या फिर औपचारिक रूप से. दिल्ली के राजनितीक गलियारों में चर्चा चल रही है कि अब एनसीपी का कांग्रेस पार्टी में विलय हो जाना चाहिए. इस विलय की सलाह सुझाव देने वाले नेता दोनों पार्टियों में हैं, किन्तु हाईकमान का रुख स्पष्ट हुए बिना खुलकर बोलने से बच रहे हैं.