पीएम मोदी के विदेश दौरे पर खर्च हुए 2,021 करोड़

केंद्र सरकार के द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार जून 2014 से अब तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विदेश यात्रा में कुल 2,021 करोड़ रुपये का खर्च आया है। इसमें चार्टर्ड फ्लाइट, एयरक्राफ्ट मेनटेनेंस और यात्रा के दौरान हॉटलाइन फैसिलिटी को जोड़ा गया है। ये रिपोर्ट विदेश मामलों के राज्य मंत्री वीके सिंह ने राज्यसभा में पूछे गए एक सवाल के जवाब में पेश की गई।

पीएम की विदेश यात्रा में किन चीजों पर हुआ कितना खर्च
डेटा के अनुसार पीएम को एयरक्राफ्ट के मेनटेनेंस में 1583 करोड़, चार्टर्ड फ्लाइट में 429.25 करोड़ और हॉटलाइन पर 9.11 करोड़ रुपये का खर्च आया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने अब तक के कार्यकाल में 48 ट्रिप्स में कुल 55 देशों का दौरा कर चुके हैं। इससे अलावा कुछ देशों में वे एक से ज्यादा बार गए।

2014-17 तक FDI में हुई बढ़ोतरी

ये रिपोर्ट राज्यसभा में पूछे गए एक सवाल के जवाब में पेश की गई जिसमें विदेश मामलों के राज्य मंत्री वीके सिंह ने उन देशों के नाम की जानकारी भी दी जहां पीएम मोदी ने 2014 से 2018 के बीच यात्रा की है। साथ ही वीके सिंह ने बताया कि इन देशों में से कई अब उन टॉप 10 देशों में शामिल हैं जहां से भारत को सबसे अधिक एफडीआई मिला है। सिंह ने बताया कि जो प्रत्यक्ष विदेशी निवेश साल 2014 में 30,930 मिलीयन अमेरिकी डॉलर था वह 2017 तक बढ़कर 43478.27 मिलीयन अमेरिकी डॉलर हो गया।

यूपीए सरकार में पीएम की विदेश यात्रा का भी दिया ब्यौरा

इसके अलावा वीके सिंह ने कांग्रेस के कार्यकाल में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की विदेश यात्रा पर खर्च राशि का ब्यौरा भी दिया। उन्होंने बताया कि साल 2009-10 से लेकर 2013-14 तक यूपीए 2 के समय मनमोहन सिंह की विदेश यात्रा पर 1346 करोड़ रुपये खर्च हुए थे।