पानी की मनमानी मूल्य वसूलने पर लोगो ने किया हड़ताल

शहर में न्यूनतम 180 रुपए  20 किलोमीटर तक 312 रुपए तक ही प्रति टैंकर दरें तय करने के बाद जयपुर शहर में पानी की सप्लाई गड़बड़ा गई है

जयपुर शहर में 30 प्रतिशत क्षेत्र में पानी सप्लाई करने वाले पानी के व्यक्तिगत टैंकरों ने हड़ताल का ऐलान कर दिया है व्यक्तिगत टैंकर चालकों की मांग है कि जबतक कलेक्टर, टैंकरों की दरों को वापस नहीं लेते, हड़ताल जारी रहेगी फिर चाहे लोग प्यासे मरें

उधर कलेक्टर की हेकड़ी के आगे आत्म समर्पण करने के मूड में नहीं हैं उन्होंने पीएचईडी विभाग को उन इलाकों में पानी सप्लाई की कमान दी है कलेक्टर  ऑपरेटर्स के बीच पिस रही है प्यासी जनता क्योंकि PHED सप्ताह भर पहले ही पानी सप्लाई में हाथ खड़े कर चुका है हड़ताली टैंकर चालकों का बोलना है कि कलेक्टर ने एसी कमरों में बैठकर दरें तय कर दी है उन्हें जमीनी सच पता ही नहीं है

टैंकर ऑपरेटर की मांग है कि नयी दरों पर दोबारा विचार हो टैंकर चालक पूछी जाएं करीब तीन वर्ष पहले भी पानी को लेकर ये कवायद हो चुकी है लेकिन टैंकर संचालकों के विरोध के चलते प्रशासन को बैकफुट पर आना पड़ा था अब पहल गहलोत सरकार को करनी होगी खासकर पेयजल मंत्री बीडी कल्ला को, ताकि राहत की बूंदें फाइलों से निकलकर आम जनता के घरों में पहुंचे