पाक में हिंदुओं की संपत्ति पर गैरकानूनी कब्जा

पाक में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर ज्यादती की घटनाएं कोई नयी बात नहीं है अब सिंध इलाके में हिंदुओं की संपत्ति पर कब्जे की खबरें आ रही हैं इस इलाके में बहुसंख्यकों द्वारा हिंदुओं को उनकी संपत्ति से बेदखल किया जा रहा है इन आरोपों को तब बल मिला, जब पाक के सिंध में एक रिटायर्ड महिला प्रोफेसर ने दुखी मन से अपनी व्यथा सुनाई उन्होंने इस मामले में पाक के चीफ जस्टिस से गुहार लगाते हुए दूसरे राष्ट्रों से भी मदद मांगीImage result for पाक में हिंदुओं की संपत्ति पर गैरकानूनी कब्जा

प्रोफेसर डॉ ईश्वर देवी ने एक वीडियो रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर अपलोड किया है   इसमें वह कहती हुई नजर आ रही हैं कि इस इलाके में बदइंतजामी  भ्रष्टचार ने अपनी जड़ें मजबूती से जमा ली हैं उन्होंने कहा, इस इलाके में भू माफिया झूठे कागज बनाकर हिंदुओं की जमीन पर कब्जा कर रहे हैं वह लोगों को चुप रहने की धमकी दे रहे हैं उन्होंने कहा, लाड़काना से कई हिंदू अपनी जमीन बेचकर घर बार छोड़कर जा रहे हैं कई तो दूसरे मुल्कों की ओर भी जा रहे हैं सिंधी  हिंदू कौम के लिए यहां जमीन बची नहीं है

पाकिस्तान के अखबार डॉन न्यूज के अनुसार, ईश्वर देवी का ये वीडियो सुर्खियों में आने पर पाक के चीफ जस्टिस साकिब निसार ने संज्ञान लेते हुए इस मामले पर केन्द्रीय  सिंध प्रांत के अधिकारियों को नोटिस भेज कर जवाब मांगा है चीफ जस्टिस साकिब निसार के ऑफिस ने बोला है कि उन्होंने डॉ ईश्वर देवी की याचिका पर विचार करने का निर्णय किया  इस मामले में 18 अक्टूबर को सुनवाई होगी

इससे पहले इस मामले में डाॅन न्यूज टीवी ने समाचार दी थी बता दें कि लाड़काना भुट्टो परिवार का गृह नगर है ईश्वर देवी का दावा है कि पाक के इस इलाके में हिंदुओं  सिंधियोें की हालत अमेरिका के रेड भारतीय से भी बदतर हो गई है लेकिन यहां के ऑफिसर इस मुद्दे पर चुप्पी साधे हुए हैं इस मुद्दे पर ईश्वर देवी 15 दिन से विरोध प्रदर्शन कर रही हैं उन्होंने इस मुद्दे पर पाक के चीफ जस्टिस  संसार के 205 मुल्कों से हिंदुओं के पलायन विषय पर मदद मांगी है