पाक के पूर्व राष्ट्रपति गिरफ्तार, फर्जी बैंक अकाउंट से करते थे ये काम

पाक के पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी को फर्जी बैंक अकाउंट स्कैंडल मुद्दे में नेशनल अकाउंटेबिलिटी ब्यूरो ने सोमवार कोगिरफ्तार किया.

पाकिस्तान मीडिया के मुताबिक जरदारी ने इस्लामाबाद उच्च न्यायालय में इस गिरफ्तारी से बचने के लिए अंतरिम जमानत की अपील की थी, जिसे न्यायालय ने ठुकरा दिया था.

जरदारी पर फर्जीबैंक अकाउंट के जरिए पाक से बाहर पैसे भेजने का आरोप है. देश में करप्शन पर नजर रखने वाली एजेंसी एनबीए ने उनके विरूद्ध गिरफ्तारी वारंट जारी किया था.न्यूज एजेंसी के मुताबिक उनकी बहन फरयाल तालपुर को अभी तक अरैस्ट नहीं किया गया है.

आज न्यायालय में जरदारी अपनी बहन फरयाल तालपुर  पाक पीपुल्स पार्टी केएक मेम्बर के साथ उपस्थित थे.जरदारी  पार्टी मेम्बर पर फर्जीबैंक अकाउंट स्कैंडल का आरोप है.