पाक के पीएम के अनुसार मोदी से वार्ता के आसार हो गए ख़त्म…

पाक के पीएम इमरान खान के अनुसार नरेंद्र मोदी से उनकी वार्ता की आसार अब करीब-करीब खत्म हो गई है. अमेरिकी अखबार न्यूयॉर्क टाइम्स को दिए साक्षात्कार में इमरान ने हिंदुस्तान पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा- दोनों देश परमाणु हथियारों से लैस हैं,  इनके बीच जंग का खतरा बढ़ता जा रहा है. हिंदुस्तान द्वारा जम्मू और कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद पाक बौखलाया हुआ है. इमरान  उनके मंत्रियों के साथ वहां की फौज भी जंग की जुबान बोल रही है.

भारत से वार्ता की तमाम कोशिशें कीं
एक सवाल के जवाब में पाक के पीएम ने कहा, “हमने हिंदुस्तान से वार्ता प्रारम्भ करने के लिए हर तरह के कोशिश किए. इनमें कोई कमी नहीं रखी. लेकिन, मुझे लगता है कि हिंदुस्तान सरकार  पीएम को किसी तरह की वार्ता में कोई रुचि नहीं है. इसलिए आप अब कह सकते हैं कि वार्ता की आसार न के बराबर है.

अमन की उम्मीद अब नहीं
इमरान ने आगे कहा, “मैंने हर मुमकिन प्रयास की, ताकि दोनों मुल्कों में अमन बहाली हो. लेकिन, जब पलटकर देखता हूं तो लगता है कि शांति  वार्ता के मेरे कोशिश विफल रहे. मेरी कोशिशों का प्रयोग उन्होंने कुछ लोगों को खुश करने में किया. मुझे लगता है कि इससे ज्यादा हम कुछ कर भी नहीं सकते. लिहाजा, दोनों परमाणु हथियार संपन्न राष्ट्रों में युद्ध का खतरा बढ़ता जा रहा है.” इमरान ने यह साक्षात्कार इस्लामाबाद स्थित अपने कार्यालय में दिया.

दुनिया को खतरा
इस साक्षात्कार के पहले इमरान  अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की वार्ता भी हुई थी. इमरान ने ट्रम्प को बताया था कि कश्मीर में दशा चिंताजनक हैं. हालांकि, ट्रम्प ने इमरान से पहले मोदी से आधे घंटे वार्ता की थी. पाक के पीएम ने एक बार फिर संभावना जताई कि पाक के विरूद्ध कोई सैन्य कार्रवाई की जा सकती है. उन्होंने कहा- जब दो परमाणु संपन्न देश आंखों में आंखें डालकर सीमा पर खड़े हों, तो इन दशा में कुछ भी होने कि सम्भावना है.