पाकिस्‍तान के साथ अच्‍छे रिश्‍ते चाहिए: डोनाल्‍ड ट्रंप

अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने कहा है कि उन्‍हें पाकिस्‍तान के साथ अच्‍छे रिश्‍ते चाहिए और इस वजह से वह देश के नए नेतृत्‍व से जल्‍द मुलाकात करना चाहते हैं। बुधवार को ट्रंप की ओर से यह बयान आया है। ट्रंप ने अपने कैबिनेट के साथियों को इसी मीटिंग में जानकारी दी है कि उन्‍होंने पाकिस्‍तान को दी जाने वाली 1.3 बिलियन डॉलर की मदद इसलिए खत्‍म कर दी क्‍योंकि यह दक्षिण एशियाई देश आतंकियों का अड्डा है। अमेरिकी राष्‍ट्रपति ने हालांकि इस बात को काफी जोर देकर कहा कि उनके प्रशासन ने तालिबान के साथ शांति वार्ता शुरू कर दी है।

ट्रंप ने हमेशा पाक पर यह आरोप लगाया है कि उसने हमेशा अमेरिका का फायदा उठाया है और उसके साथ गलत करने की कोशिश की है। ट्रंप ने बुधवार को कहा, ‘हम हमेशा से ही पाकिस्‍तान के साथ एक अच्‍छी रिलेशनशिप चाहते हैं लेकिन यह देश दुश्‍मनों का घर है। वे दुश्‍मन को पाल-पोस रहे हैं। हम बिल्‍कुल भी इसे बर्दाश्‍त नहीं कर सकते हैं।’ ट्रंप ने आगे कहा कि इसी वजह से वह पाक के नए नेतृत्‍व से मुलाकात करना चाहते हैं। ट्रंप के मुताबिक‍ आने वाले समय में यह कभी भी हो सकता है। लेकिन उन्‍होंने 1.3 बिलियन डॉलर की मदद को बंद कर दिया है। ट्रंप ने कहा, ‘यह रकम बिल्‍कुल पानी की तरह थी जो हम पाकिस्‍तान को देते आ रहे थे इसलिए मैंने इसे बंद कर दिया।’