पाकिस्‍तान के पीएम इमरान खान का New Year रिजोल्‍यूशन

पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने मंगलवार को नए साल के मौके पर देश में मौजूद चार बीमारियों को खत्‍म करने का प्रण लिया है। इमरान के मुताबिक वह साल 2019 में देश से गरीबी, अशिक्षा, अन्‍याय और भ्रष्‍टाचार से लड़ाई लड़ते रहेंगे। इमरान ने एक जनवरी को ट्वीट किया और देशवासियों को नए वर्ष की मुबारकबाद दी। इसके साथ ही उन्‍होंने वादा किया कि देश में जो भी बुराईयां उन्‍हें खत्‍म करने में उनकी सरकार दिन रात एक कर देगी।

साल 2019 इमरान के लिए लकी

इमरान ने ट्वीट में लिखा है उनकी सरकार इन बुराईयों के खिलाफ एक तरह का ‘जेहाद’ छेड़ेगी। इमरान ने लिखा, ‘न्‍यू ईयर पर रेजोल्‍यूशन देश में मौजूद चार बीमारियां: गरीबी, अशिक्षा, अन्‍याय और भ्रष्‍टाचार के खिलाफ जेहाद छेड़ना है।’ इमरान ने वादा किया, ‘इंशा अल्‍लाह 2019 पाकिस्‍तान के लिए सुनहरा दौर होगा।’ वहीं पाक के राष्‍ट्रपति आरिफ अल्‍वर ने भी देशवासियों को बधाई दी है और उम्‍मीद जताई है कि नया साल देश के लिए सफलता और समृद्धता लेकर आएगा। साल 2018 इमरान के लिए लकी साबित हुआ है। जुलाई में हुए चुनावों में उनकी पार्टी पाकिस्‍तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) को बड़ी जीत हासिल हुई और इसके साथ ही वह देश के प्रधानमंत्री बने।